छिवकी स्टेशन के एफओबी में बनेगा रैंप

जासं, इलाहाबाद : छिवकी स्टेशन पर निर्माणाधीन पैदल ऊपरी पुल पर रैंप का निर्माण किया जाएगा। इससे वृद्ध

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 09:29 PM (IST)
छिवकी स्टेशन के एफओबी में बनेगा रैंप

जासं, इलाहाबाद : छिवकी स्टेशन पर निर्माणाधीन पैदल ऊपरी पुल पर रैंप का निर्माण किया जाएगा। इससे वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को सुविधा मिल सकेगी। उक्त जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने दी, शुक्रवार को वे छिवकी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित इमारत के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। भवन का उद्घाटन स्टेशन के वरिष्ठतम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शोभनाथ ने फीता काटकर किया।

महाप्रबंधक ने नवनिर्मित टिकट काउंटर से छिवकी से इलाहाबाद का टिकट खरीदकर उसका उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने पौधरोपण व स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद शहर की बढ़ती आवश्यकताओं के मद्देनजर छिवकी स्टेशन का विकास किया जा रहा है। शीघ्र अतिरिक्त प्लेटफार्म शेड और बेहतर खानपान व्यवस्था की बात भी कही। बताया कि स्टेशन पर यार्ड के काम के साथ बीच के प्लेटफार्म की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर इलाहाबाद के मंडल रेल प्रबंधक वीके त्रिपाठी, उमरे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विजयी राम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण लल्लू सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी