ज्ञान प्रकाश बने सहायक सॉलीसिटर जनरल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:01 PM (IST)
ज्ञान प्रकाश बने सहायक सॉलीसिटर जनरल

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश भारत सरकार के सहायक सालीसिटर जनरल नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। केन्द्रीय कानून मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत उनकी नियुक्ति आगामी तीन वर्षो के लिए की गई है। पूर्व सहायक सालीसिटर जनरल आरबी सिंहल के इस्तीफा देने के बाद से पद खाली था जिस पर नियुक्ति की गई है।

---------

सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की शोक सभा में पूर्व न्यायमूर्ति बीएन शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता पीएन मिश्र, शरद मध्यान, राजेंद्र प्रसाद दुबे, अशफाक हुसैन फारुकी, सैयद जमाल अली, रामकृष्ण तिवारी, बैकुण्ठ नाथ चतुर्वेदी, अनिल कुमार चौरसिया, विजय शंकर, आरपीएनएल श्रीवास्तव, उमेश शंकर, राज्यवर्धन दूबे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता बार के उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव, संचालन महासचिव डॉ. सीपी उपाध्याय ने किया।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में फुलकोर्ट रिफरेंस में भी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें सभी न्यायमूर्तिगण सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे। बार की शोकसभा में उपाध्यक्ष सुनीता जैन, एके ओझा, श्यामाचरण त्रिपाठी, संजय कुमार त्रिपाठी, अभिषेक चौहान, राहुल कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी