अब 2640 मेगावाट का होगा मेजा प्लांट

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:10 PM (IST)
अब 2640 मेगावाट का होगा मेजा प्लांट

इलाहाबाद : मेजा थर्मल पावर में 660 गुणे 2 मेगावाट की दो और इकाई को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से प्लांट की क्षमता बढ़कर 2640 मेगावाट की हो जाएगी। पहले से चल रहीं 660 गुणे 2 इकाइयों का काम वर्ष 2016 तक पूरा होने की उम्मीद है। लेकिन कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद दो और इकाइयों का निर्माण कब शुरू होकर खत्म होगा। इसके बारे में फिलहाल तय नहीं है। थर्मल पावर के सूत्र बताते हैं कि दो नई इकाइयों को लगाने के लिए जमीन और संसाधनों की कमी नहीं होगी। क्योंकि मेजा प्लांट में पर्याप्त जमीन है। चार यूनिटें होने पर बिजली उत्पादन की कीमत भी कम आएगी। चार यूनिटें मिलाकर प्लांट की क्षमता 2640 मेगावाट की हो जाएगी। प्लांट क्रिटिकल टेक्नोलाजी से बन रहा है। इस तकनीक में कोयला कम लगता है। दूसरे चरण की दोनों इकाइयों के लिए भी गंगा से ही पानी लिया जाएगा। पहले चरण की एक इकाई वर्ष 2016 के मध्य और दूसरी इकाई आखिरी में पूर्ण होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी