मां गायत्री का दर्शन कर आह्लंादित हुए भक्त

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:14 AM (IST)
मां गायत्री का दर्शन कर आह्लंादित हुए भक्त

इलाहाबाद : पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखे सड़क पर निकला महिलाओं, किशोरियों का कारवां देखते ही बन रहा था। किसी ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया, किसी ने जयकारा लगाया। अवसर था गायत्री शक्तिपीठ मीरापुर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के वार्षिकोत्सव का। बुधवार को बैंडबाजा, ध्वज-पताका के साथ कलश यात्रा पूरी भव्यता से निकली। चार घोड़ों वाले रथ पर गायत्री माता विराजमान थीं, जिनका दर्शन पाकर भक्त आह्लंादित हो गए।

गायत्री मां के रथ के पीछे पीला वस्त्र धारण किए 251 महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। यात्रा गोल पार्क से आरंभ होकर कल्याणी देवी मंदिर, हरि मंदिर, ललिता देवी मंदिर होते हुए यमुना घाट पहुंची। इसमें रामवचन यादव, जगलाल पटेल, केआर सिंह, उमेश चंद्र, राकेश, मुकेश चंद्र, सत्य प्रकाश, मंजुला शामिल रहीं। हरिद्वार से आए श्याम बिहारी दुबे ने कलश का पूजन कराकर कहा कि कलश में देवशक्तियां विराजमान हैं। गुरुवार की सुबह गायत्री शक्तिपीठ पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार नि:शुल्क कराया जाएगा। शाम को 34 हजार वेदीय दीप महायज्ञ होगा।

chat bot
आपका साथी