गृहमंत्री अमित शाह की सभा में महिला ने लहराए पोस्टर, जानिए विस्‍तार से

जन विश्वास सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण शुरू होते ही मंच के सामने अफरा-तफरी सी मच गई। भाजपा की टोपी लगाए हुई महिला ने ‘अमित शाह जी मुझे न्याय दो-न्याय दो’ लिखे पोस्टर लहरा रही थी।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 31 Dec 2021 09:43 AM (IST) Updated:Fri, 31 Dec 2021 09:43 AM (IST)
गृहमंत्री अमित शाह की सभा में महिला ने लहराए पोस्टर, जानिए विस्‍तार से
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण शुरू होते ही मंच के सामने अफरा-तफरी सी मच गई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जन विश्वास सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण शुरू होते ही मंच के सामने अफरा-तफरी सी मच गई। भाजपा की टोपी लगाए हुई महिला ने ‘अमित शाह जी मुझे न्याय दो-न्याय दो’ लिखे पोस्टर लहरा रही थी। यह देखकर महिला कार्यकर्ताओं ने खींचतान शुरू कर दी। महिला ने हंगामे के बीच मीडिया को अपने पति युवा भाजपा नेता पर दूसरी शादी करने व पुलिस पर एफआइआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। महिला को रोकने के लिए खींचतान शुरू हो गई। कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने हाथापाई भी कर दी। घटनाक्रम को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों से कुछ कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर दी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हंगामा के दौरान मंच पर मौजूद नेताओं का ध्यान भी महिला की ओर चला गया।

यह है मामला

डिबाई क्षेत्र के दानपुर की रहने वाली नीलम ने आराेप लगाया कि 20 जनवरी 2018 को मेरी शादी जट्टारी निवासी भाजपा नेता सौरभ से हुई थी। तब मैं और सौरभ विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए थे। शादी के बाद सुरेंद्र नगर स्थित मकान में रहने लगे। करीब छह माह बाद नोएडा की एक एनजीओ में नौकरी करने चली गईं। सालभर पूर्व सौरभ ने दूसरी शादी कर ली है। सुरेंद्र नगर का मकान भी छोड़ दिया। पता करके खेरेश्वर रोड पर नए मकान में पहुंची तो उसने पुलिस बुलाकर मुझपर चोरी का आरोप लगा दिया। इस मामले की रिपोर्ट मैंने लोधा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आज तक चार्जशीट तक पेश नहीं की। उसकी मांग थी कि सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

महिला क आरोप झूठे

इस बारे में सौरभ का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला मुझ पर फर्जी एससी-एसटी के दो मुकद्दमें दर्ज कराकर सरकारी लाभ ले चुकी है। एक व्यक्ति पर चेन स्नेचिंग का फर्जी मुकद्दमा लगाकर समझौता के नाम पर पैसे ऐंठ चुकी है। वह फर्जी मुकद्दमें लगाकर समझौते के नाम पर पैसा ऐंठती है। लोगों को धारा 376 के अंतर्गत जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती है। मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है।

chat bot
आपका साथी