Poisonous liquor scandal : 2018 में पकड़ी गई थी विपिन की अवैध शराब की फैक्ट्री Aligarh news

इगलास कोतवाली क्षेत्र में कस्बा के निकट एक मकान में आबकारी विभाग ने आठ अगस्त 2018 को छापामार कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोडा था। यह फैक्ट्री अलीगढ़ शराब सिंडिकेट के आरोपित ओमवीर उर्फ विपिन द्वारा संचालित की जा रही थी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 07:58 PM (IST)
Poisonous liquor scandal : 2018 में पकड़ी गई थी विपिन की अवैध शराब की फैक्ट्री Aligarh news
2018 में आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का फाइल फोटो

अलीगढ़, योगेश कौशिक ।  इगलास कोतवाली क्षेत्र में कस्बा के निकट एक मकान में आबकारी विभाग ने आठ अगस्त 2018 को छापामार कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोडा था। यह फैक्ट्री अलीगढ़ शराब सिंडिकेट के आरोपित ओमवीर उर्फ विपिन द्वारा संचालित की जा रही थी। छापे के दौरान वह मौके से दो साथियों के साथ फरार हो गया था। विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब व बनाने का सामान जब्त किया था।

ये था मामला

आठ अगस्त 2018 को नगर के समीप मथुरा रोड स्थित एक स्कूल के सामने अवैध शराब बनाने की सूचना पर आबकारी निरीक्षक जगदंबिका प्रसाद ने टीम के साथ उदयवीर के मकान पर छापा मारा था। यहां से टीम ने छापे में गुड इवनिंग की 103 पेटियां, प्लास्टिक के पांच ड्रम में रेक्टीफाइड स्प्रिट, दो ड्रम में 200 लीटर नकली शराब, ढक्कन लगाने वाली मशीन, एक जार जिसमें लगभग 20 लीटर कैरोमल कलर, आठ हजार नकली ढक्कन, 12 हजार आठ सौ गुड इवनिंग ब्रांड के लेबिल, तीव्रता मापने वाला एक एल्कोहल मीटर आदि सामान को मौके से कब्जे में लिया था।

नौ लोग किए थे गिरफ्तार

नकली शराब बनाने में लिप्त हरीश उर्फ शिवम, शेर सिंह, साहब सिंह, सोरन, प्रेम सिंह, गामेश्वर, बबलू, वीरेंद्र व कमल सिंह निवासीगण दतलाना थाना सोरों जनपद कासगंज को मौके से हिरासत में लिया था। सभी को जेल भेजा गया था। वहीं आबकारी विभाग के अनुसार फैक्ट्री संचालक ओमवीर उर्फ विपिन निवासी हिंदपुर, थाना किशनी (मैनपुरी), दिलीप निवासी ग्राम गोदई (फिरोजाबाद), दीपक निवासी मैदमपुर खुर्द, थाना छत्तारी (बुलंदशहर) छत से कूंदकर भाग गए थे। इनके द्वारा अबैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। यह अलीगढ़ व मथुरा में अवैध शराब की सप्लाई करते थे। आबकारी निरीक्षक ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें ओमवीर को मुख्य आरोपी बनाया गया था। 12 अगस्त 2020 को कोतवाली पुलिस ने ओमवीर को मैनपुरी से गिरफ्तार किया था। इसे कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उसे जेल भेजा था।

chat bot
आपका साथी