यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : हर विधानसभा सीट पर अलग-अलग समय पर आज से होगा ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण

UP Assembly Elections 2022 विधानसभा चुनाव में कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने इस बार कई बदलाव किए गए हैं। मतदाताओं को वोट डालने के लिए इस बार एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:18 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:19 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : हर विधानसभा सीट पर अलग-अलग समय पर आज से होगा ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को ईवीएम व वीवीपैट का विकास भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को ईवीएम व वीवीपैट का विकास भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया है कि खैर विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30, बरौली विधानसभा के लिए 12:30 से 2:30, अतरौली विधानसभा के लिए 2:30 से 4:30 बजे तक जोनल, सेक्टर एवं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया जाएगा। 19 जनवरी को छर्रा विधानसभा के लिए सुबह 10:30 से दापेहर 12:30, कोल एवं अलीगढ़ शहर विधानसभा के लिए 12:30 से 2:30, इगलास विधानसभा के लिए 2:30 से 4:30 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सर्विस वोटर्स को डाक मतपत्र की मिलेगी सुविधा

विधानसभा चुनाव में जरूरी सेवाओं में लगे मतदाताओं को डाक मत पत्र से वोट डालने का मौका मिलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि सूचना विभाग, डाक विभाग, यातायात विभाग, रेलवे, विद्युत विभाग, सिविल एविएशन, मेट्रो रेल कारपोरशन, दूरदर्शन व बीएसएल के अधिकारी व कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया है। इन विभागों के कर्मचारी फार्म डी 12 भरकर संबंधित रिर्टनिंग आफिसर को जमा कर देंगे। इसके बाद ही वह डाक मतपत्र का लाभ मिलेगा।

मतदान को मिलेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय

अलीगढ़ । विधानसभा चुनाव में कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने इस बार कई बदलाव किए गए हैं। मतदाताओं को वोट डालने के लिए इस बार एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि आयोग स्तर से इसके आदेश आ चुके हैं। वहीं, इस बार एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाताओं को वोट डालने का मौका मिलेगा। पिछले चुनावों में एक बूथ पर 1500 मतदाताओं ने वोट डालने थे। कोरोना के चलते इनकी संख्या में भी कमी की गई है। इसी के चलते जिले में इस बार बूथों की संख्या भी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी