लाखों रुपये बहाए, फिर भी सुंदरीकरण नहीं करा पाए

अलीगढ़ : ए ग्रेड के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के दो पार्को की दुर्दशा को लेकर रेलवे परामर्शदात्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 01:15 AM (IST)
लाखों रुपये बहाए, फिर भी  सुंदरीकरण नहीं करा पाए
लाखों रुपये बहाए, फिर भी सुंदरीकरण नहीं करा पाए

अलीगढ़ : ए ग्रेड के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के दो पार्को की दुर्दशा को लेकर रेलवे परामर्शदात्री के सदस्य संजय पंडित ने उत्तर मध्य रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने पार्क में सुंदरीकरण के नाम पर पैसा बहाने व पार्क की दुर्दशा के बारे में बताया है।

अलीगढ़ स्टेशन के कोर्ट के बाहर स्थित रेलवे पार्क व रेलवे कॉलोनी स्थित पार्क, दोनों ही अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। दोनों ही पार्को के फुब्बारे वर्षो से नहीं चल रहे। पार्को की सफाई तो कभी-कभी होती है लेकिन इस गंदगी को पार्क में ही छोड़ दिया जाता है। इस गंदगी से दुर्गध भी उठती है। आवारा जानवर भी विचरण करते हैं। इनके रोकने व पार्को की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जबकि पार्को के सुंदरीकरण, मेंटेनेंस पर रेलवे लाखों रुपये खर्च करता है। रेलवे परामर्शदात्री के सदस्य संजय पंडित ने सांसद सतीश गौतम के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान को लिखित शिकायती पत्र भेजकर दुर्दशा से अंवगत कराया है।

chat bot
आपका साथी