साहब हमारे सारे कागज हैं फिर भी हमें पीएम आवास नहीं मिला

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। नगर पंचायत जलाली के माजरा नगरिया भूड़ में 7 परिवार ऐसे हैंं जो खुले आसमान और तिरपाल के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। उन लोगों का कहना है कि उनको पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री योजना का लाभ नही दिया जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 02:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 02:38 PM (IST)
साहब हमारे सारे कागज हैं फिर भी हमें पीएम आवास नहीं मिला
जलाली के माजरा नगरीय भूड़ में खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करता परिवार।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। नगर पंचायत जलाली के माजरा नगरिया भूड़ में 7 परिवार ऐसे हैंं जो खुले आसमान और तिरपाल के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। उन लोगों का कहना है कि उनको पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री योजना का लाभ नही दिया जा रहा है।

सारे दस्‍तावेेज होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला 

उनका कहना है कि उनके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड व सभी जरूरी प्रमाण पत्र मौजूद है। इसके वावजूद उन्हें प्रधानमंत्री योजना से वंचित रखा गया है। 7 परिवार के करीब 35 लोग ऐसे ही रहते है।लेकिन किसी जनप्रतिनिधि व सम्बंधित अधिकारी ने इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया। मनीराम का कहना है कि  साहब हमें बालक बच्चों सहित एसई रहनो पड़तो है। मोदी जी नै सबकू मकान दें दये हमकुं कब देंगे ठंड में रहनो मुश्किल है जातै। कैउ बार ऐंसो भयो है। कै नेता जी मकान देंबै की कै गये । अभई तक तों मिले नाय।लोगों का कहना है। वर्षो बीत गए इनको प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे या नही इसका कोई अता, पता नहीं है।

इनका कहना है

प्रधानमंत्री आवास योजना जब शुरू हुई तो उम्मीद जगी की हमको मकान मिलेंगे, लेकिन अभी तक कोई मकान नही मिला।

- जमना ,पीड़ित

हमारे परिवारों को ऐसे ही खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है ।हमारी समस्याओं की ओर किसी ने ध्यान नही दिया।

- गुड्डन लाल, पीड़ित

चुनावों में नेता जी आते है। आश्वासन दे जाते है लेकिन आज तक किसी नेता या अधिकारी ने हमारी ओर ध्यान नही दिया। बरसात के दिनों में जीना मुश्किल हो जाता है।

सोनू,पीड़ित

chat bot
आपका साथी