शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला Aligarh News

पीपल मंडी स्थित फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 09:10 AM (IST)
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला Aligarh News
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन) : पीपल मंडी स्थित फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज समेत लाखों का सामान जल गया। बहीखाता समेत जरूरी कागजात भी जल गए। दमकल के देरी से पहुंचने पर व्यापारियों ने रोष भी जताया। 

40 मिनट बाद सबको पता चला

नई बस्ती निवासी प्रेम गर्ग की पीपल मंडी में गर्ग इलेक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर की दुकान है। उनके बेटे चिंतन गर्ग व संदीप गर्ग दुकान संभालते हैं। शनिवार रात करीब सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए। जिससे आग लगने का किसी को पता नहीं चला। करीब 40 मिनट बाद अचानक धुआं उठता देख पड़ोसी दुकानदारों ने प्रेम गर्ग को सूचना दी। दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शटर खोला गया।शटर खोलते ही सबके होश उड़ गए। अंदर आग सुलग रही थी, जिसने बहुत जल्‍दी ही भयानक रूप ले लिया। आनन-फानन में पीपल मंडी की लाइट कटवाई गई।क्‍योंकि लाइट होने से हालात और बिगड़ सकते थे। आग देखतेे ही  सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। उसके कुछ देर बाद जानकारी देने पर पुलिस भी पहुंच गई।

एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड 

व्यापारियों का आरोप है कि सूचना देने के एक घंटे बाद दमकल पहुंची। तब तक लोग घरों से पानी लाकर आग को बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। लेकिन, उससे कुछ ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ा। दुकान स्वामी के अनुसार टीवी, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, पंखा, मिक्सी, लकड़े के बेड, अलमारी, ड्रेसिंग टेबिल समेत लाखों का सामान जल गया। इससे दुकान को बहुत ही ज्‍यादा नुकसान हो गया है। 

chat bot
आपका साथी