लुटेरे एएमयू छात्रों के साथियों का नेटवर्क पुलिस से तेज

कासगंज डकैती के कुख्यात बदमाशों को मारकर प्रदेश भर में वाहवाही लूटने वाली अली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 07:30 PM (IST)
लुटेरे एएमयू छात्रों के साथियों का नेटवर्क पुलिस से तेज
लुटेरे एएमयू छात्रों के साथियों का नेटवर्क पुलिस से तेज

अलीगढ़ : कासगंज डकैती के कुख्यात बदमाशों को मारकर प्रदेश भर में वाहवाही लूटने वाली अलीगढ़ की पुलिस लुटेरे एएमयू छात्रों के साथियों को खोजने में नाकाम साबित हो रही है। क्या लुटेरे एएमयू छात्रों के साथियों का नेटवर्क पुलिस से भी अधिक तेज है? लुटेरे छात्रों के साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किए हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली है।

रघुवीरपुरी इलाके में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त से रुपये निकालकर जा रहे किराना कारोबारी राकेश कुमार से लूट करने से पहले ही बन्नादेवी पुलिस व एसओजी टीम ने गैंग लीडर व उसके दो साथियों को दबोच लिया था। अब पुलिस उनके फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। पुलिस ने कारोबारी को लूटने की योजना व रेकी में शामिल जॉनसन कंपाउंड जेल रोड बन्नादेवी के कामरान, जाकिर नगर गली नं. 12 क्वार्सी निवासी आतिफ और इस्लामाबाद भट्ठा क्वार्सी के अनस को गिरफ्तार किया था। आतिफ व अनस आपस में दोस्त हैं और वह एएमयू से एक वर्षीय मशीनिस्ट डिप्लोमा का कोर्स कर रहे थे। आतिफ पूरे गैंग का लीडर था। पुलिस का दावा था कि तीनों के अलावा उसके अन्य साथियों ने मिलकर बीती 14 मई को अतरौली क्षेत्र में छर्रा रोड पर एसबीआइ से करीब 40 लाख रुपये लेकर जा रही कैश वैन पर फाय¨रग व एक आंसू गैस जैसा गोला फेंककर लूटने का असफल प्रयास किया था। शातिरों ने कई वारदातों में शामिल होने का जुर्म इकबाल किया था। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपितों के अन्य साथियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए छात्रों की सूचना एएमयू प्रशासन व प्रोक्टर कार्यालय को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी