दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, 30 यात्री घायल

ट्रक में पीछे से घुस गई थी रोडवेज बस। चालक-परिचालक मौके से भाग गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 09:00 AM (IST)
दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, 30 यात्री घायल
दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, 30 यात्री घायल

अलीगढ़ : हाइवे बरौली मोड़ के पास बीती रात्रि रोडवेज़ बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार करीब 30 सवारिया घायल हो गई। घायलों को गभाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के अधिकांश यात्री फरुखाबाद के हैं। घटना के बाद से चालक-परिचालक मौके से भाग गए हैं।

शुक्त्रवार की रात को फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से करीब 60 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। देर रात करीब डेढ़ बजे बस जैसे ही हाइवे गभाना बाईपास पर बरौली मोड़ के पास पहुंची तभी अचानक से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण की बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय अधिकाश सवारिया नींद के आगोश में थी। टक्कर लगते ही सवारियों में मदद के लिए चीखपुकार मचने लगी। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक फरार हो गए। सूचना पर यूपी 100 की पीआरवी 0740 व इंस्पेक्टर गभाना जावेद खा मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंच गए। घायलों को बस से निकालकर टोल की एम्बुलेंस से कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बस में अधिकाश सवारिया नबाबगंज फर्रुखाबाद की थी। हादसे में माधवराम उनकी पत्‍‌नी महादेवी निवासी हरदोई, राजू मैनपुरी, परमिका बलीपुर फर्रुखाबाद, योगेंद्र सितमनपुर फर्रुखाबाद, अनीता व बेटा रूबल शाहदरा दिल्ली, सियावती, हरिश्चंद्र, विकास, आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि हादसे में संजय, सत्यम, अजीत कुमार, संगीता, नरेश, ममता, अनीता, गोविंद, पुष्पेंद्र, सत्येंद्र प्रशात, अनूप, पिंकू, रीना, अमित समस्त निवासीगण नबाबगंज फर्रुखाबाद समेत करीब तीस सवारिया घायल हो गई। बस में मौजूद सवारियों का आरोप था कि चालक व परिचालक ने बस को अलीगढ़ से पहले किसी ढाबे पर खाना खाने को रोका था, जहां दोनों ने मिलकर शराब पी थी। तभी से चालक बस को बहुत ही तेजगति व लापरवाही से चला रहा था। जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ।

chat bot
आपका साथी