20 चौराहों पर कैमरे के साथ लगेंगे पॉल्यूशन आधार सिस्टम Aligarh news

शहर के प्रमुख 20 चौराहों पर अब हाईटेक कैमरों के साथ ही पॉल्यूशन आधार सिस्टम भी लगेंगे। इनसे आसानी से लोगों को प्रदषूण के स्तर के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

By Parul RawatEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 10:03 AM (IST)
20 चौराहों पर कैमरे के साथ लगेंगे पॉल्यूशन आधार सिस्टम Aligarh news
20 चौराहों पर कैमरे के साथ लगेंगे पॉल्यूशन आधार सिस्टम Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। शहर के प्रमुख 20 चौराहों पर अब हाईटेक कैमरों के साथ ही पॉल्यूशन आधार सिस्टम भी लगेंगे। इनसे आसानी से लोगों को  प्रदषूण  के स्तर के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। लोगों के स्वास्थ्य हो ध्यान में रखते हुए इन्हें लगाने का फैसला हुआ है। गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित  सड़क  सुरक्षा समिति की बैठक में नगरा आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने इसकी  घोषण  की। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह काम  कराम  जाएंगे।

कलक्ट्रेट  में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा  सड़क  हादसों की रोकथाम के लिए पीडब्लूडी के अफसर अनदेखी कर रहे हैं। यह गलत है। अगर इसमें दो सप्ताह के अंदर सुधार नहीं हुआ तो फिर कार्रवाई होगी। पीडब्ल्यूडी रामघाट रोड, अतरौली, गंगीरी, छर्रा,  कासगंज  मार्ग पर जल्द दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को खत्म करने का काम करे। अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। एसडीएम को सार्वजनिक यात्री वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच के लंबित प्रकरणों की जांच पूरी करने के निर्देश दिए।  डीआईओएस  को सभी स्कूली वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस व चरित्र का सत्यापन कराने के लिए कहा। शहर की  सडक़ों  पर होने वाली गंदगी,  कूड़े  के ढेरों व  सड़कों  के  जजर्र  होने पर नगर निगम के अफसरों पर भी फटकार लगाई। नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने बताया कि शहर के 20 चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगें। दस नए  एनवायरमेंट  सिस्टम लगेंगे। इस मौके पर परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी