अलीगढ़ के छर्रा चेयरमैन के बेटों की तलाश में पुलिस, भतीजे सहित दो को जेल भेजा

पुलिस जुआरियों को गिरफ्तार करने गई थी। तभी मारपीट कर दी। इस मामले में चेयरमैन के भतीजे सहित दो को जेल भेज दिया है। दो बेटों की तलाश जारी है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 04:30 PM (IST)
अलीगढ़ के छर्रा चेयरमैन के बेटों की तलाश में पुलिस, भतीजे सहित दो को जेल भेजा
अलीगढ़ के छर्रा चेयरमैन के बेटों की तलाश में पुलिस, भतीजे सहित दो को जेल भेजा

अलीगढ़ (जेएनएन)। जिले में पुलिस पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन इस तरह की वारदातें हो रही हैं। छर्रा कस्बे में तो चेयमैन के बेटों व भतीजों ने ही हमला बोल दिया। पुलिस जुआरियों को गिरफ्तार करने गई थी। तभी मारपीट कर दी। इस मामले में चेयरमैन के भतीजे सहित दो को जेल भेज दिया है। दो बेटों की तलाश जारी है। इसके लिए मंगलवार को भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। 

क्या है मामला  

रविवार शाम जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस के साथ अभद्रता के मामले में नगर पंचायत चेयरपर्सन के दो पुत्रों सहित पांच नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि रविवार शाम सुनपहर रोड पर जुआ की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जहां से चेयरमैन के एक भतीजे बबलू व महेश पुत्र राजेंद्र ङ्क्षसह को पकड़ा था। अन्य लोग भाग गए थे। पुलिस ने मौके से करीब तीन हजार रुपये, ताश की गड्डी व पांच बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस दोनों को थाने ले जा रही थी। तभी चेयरमैन परिवार के लोग व अन्य समर्थक अतरौली रोड पर पहुंच गए। युवकों को पुलिस से छुड़ाने के लिए नोकझोंक करने लगे। इसी दौरान थाने से अन्य पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। जहां पर पुलिस से गालीगलौज व धक्का मुक्की हो गई। इसके बावजूद पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गई।

यह है आरोप 

युवकों का कहना था कि सुपनहर रोड पर बैठकर बीयर पी रहे थे। बाद में सूचना पाकर एसपी देहात अतुल शर्मा व सीओ बरला कर्मवीर ङ्क्षसह सहित सर्किल के कई थानों का पुलिस पहुंच गया। एसपी देहात ने सिपाही व अन्य पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी की। इस मामले में देररात सिपाही जयप्रकाश ने चेयरपर्सन पुत्र सालार अहमद व बाबू खां, देवर भूरे मियां, भतीजा बबलू व महेश गुप्ता सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस मजामत व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल सिपाही जयप्रकाश, विजय कुमार व नितिन कुमार का डाक्टरी परीक्षण कराया है। पांचों बाइक सीज कर दी। एसओ रामसिया मौर्य ने बताया है कि दोनों युवक जेल भेज दिए हैं। अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी