लोग नहीं हो रहे जागरूक, यातायात माह में 12 हजार 267 वाहनों के ई-चालान Aligarh news

कोरोना काल में जहां पुलिस ने लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं सख्ती के साथ कार्रवाई भी की है। नवंबर में यातायात माह के दौरान पुलिस ने 12 हजार 267 वाहनों के ई-चालान किए। इसमें रोजाना करीब पांच सौ चालान हुए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:12 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:12 AM (IST)
लोग नहीं हो रहे जागरूक, यातायात माह में 12 हजार 267 वाहनों के ई-चालान   Aligarh news
नवंबर में यातायात माह के दौरान पुलिस ने 12 हजार 267 वाहनों के ई-चालान किए।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना काल में जहां पुलिस ने लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं सख्ती के साथ कार्रवाई भी की है। नवंबर में यातायात माह के दौरान पुलिस ने 12 हजार 267 वाहनों के ई-चालान किए। इसमें रोजाना करीब पांच सौ चालान हुए हैं। दूसरी तरफ कुल चालान 35 हजार से ज्यादा हैं।  

शहर में बढ़ा वाहनों का दबाव

कोरोना काल में त्योहारों के चलते शहर में वाहनों का दबाव भी बढ़ गया था। हर गली मोहल्ले व प्रमुख चौराहों पर लोग नियमों का उल्लंघन करते दिखे। ऐसे में पुलिस ने एक से 30 नवंबर तक यातायात माह में अभियान चलाकर ना सिर्फ लोगों को जागरूक किया, बल्कि ताबड़तोड़ चालान भी काटे। एक माह में ही बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 26 हजार 349 चालान काटे। बिना सीट बेल्ट 1280 चालान काटे। इनके अलावा जो लोग पुलिस को चकमा देने की नीयत से मौके पर कार्रवाई से बच गए, उनका ई-चालान किया गया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 30 दिनों में कुल 35 हजार 25 चालान हुए हैं। कुल 22 लाख 29 हजार 300 रुपये शमन शुल्क वसूला। सिर्फ ई-चालान 12 हजार 267 किए गए। आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि वाहन चलाते वक्त नियमों का पालन जरूर करें। 

क्या है ई-चालान 

ई-चालान का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक चालान। ट्रैफिक पुलिस की इस व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मियों के मोबाइल में एक सॉफ्टवेयर अपलोड किया गया है। इसमें उन लोगों की तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होती है, जो नियमों का उल्लंघन करते हैं। हालांकि शुरुआत में तकनीकी खामियों के चलते ई-चालान में गलतियां भी हुई थीं। लेकिन, धीरे-धीरे यह दुरुस्त हो गया। वर्तमान में पुलिस ने 18 चौराहों पर सीसीटीवी के माध्यम से ई-चालान की शुरुआत कर दी है।

chat bot
आपका साथी