ओमिक्रोन एलर्ट: हाथरस में कोरोना संक्रमण से राहत, 36 नए निकले मरीज

कोरोना का संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सावधानी जरूरी है। कोरोना संक्रमण के 56 नए केस सामने आए थे। एेसा लगा कि हाथरस में में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 02:01 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 02:01 PM (IST)
ओमिक्रोन एलर्ट: हाथरस में कोरोना संक्रमण से राहत, 36 नए निकले मरीज
कोरोना संक्रमण का असर शुक्रवार को राहत भरा रहा।

हाथरस, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण का असर शुक्रवार को राहत भरा रहा। गुरुवार को 56 मरीजों की तुलना में शुक्रवार को 36 नए केस सामने आए। वहीं 76 मरीज सही भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार-बार यह अपील की जा रही है कि कोरोना का संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी जरूरी है।कोरोना संक्रमण के 56 नए केस सामने आए थे। एेसा लगा कि जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। शुक्रवार को जनपद में 36 नए केस निकले हैं। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 709 हो गई है। अब तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 425 पहुंच गई है। इस प्रकार एक्टिव केसों की संख्या 284 पहुंच गई है।

खांसी, जुकाम व बुखार को हल्के से न लें, जांच जरूर कराएं

हाथरस: कोरोना संक्रमण के चलते टीबी, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं से ग्रसित रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि मधुमेह और टीबी जैसी बीमारियां होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। ऐसे लोगों को कोई भी संक्रमण आसानी से अपनी गिरफ्त में ले सकता है। बेहतर प्रतिरोधक क्षमता के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दें। घर पर बना खाना ही खाएं। हरी सब्जियां, सलाद और दालों को अपने खानपान में नियमित रूप से शामिल करें और बाहर निकलने से बचें। यह कहना है नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह का। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस मौसम में खांसी-जुकाम, बुखार होना आम बात है, लेकिन इन्हें सामान्य मानकर स्वयं उपचार करते रहना ठीक नहीं है। बेहतर हो कि कोविड जांच करा लें और फिर रिपोर्ट के अनुरूप व्यवहार करें। कोविड पाजीटिव हो गए हैं तो परिवार के अन्य सदस्यों के बचाव के लिए उनसे दूर रहें। चिकित्सक की सलाह पर ही उपचार लें।

chat bot
आपका साथी