ओडीओपी प्रोडक्ट की ब्रांडिग से चमकेगा ताला व हार्डवेयर

जासं अलीगढ़ वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के डिजीटल फेयर के लोकार्पण के मौके पर सीएम यो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:09 AM (IST)
ओडीओपी प्रोडक्ट की ब्रांडिग से चमकेगा ताला व हार्डवेयर
ओडीओपी प्रोडक्ट की ब्रांडिग से चमकेगा ताला व हार्डवेयर

जासं, अलीगढ़ : वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के डिजीटल फेयर के लोकार्पण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत के लिए अलीगढ़ के ताला व हार्डवेयर निर्माता व निर्यातक गौरव मित्तल चयनित तो किए गए, लेकिन तकनीकि दिक्कतों के चलते वे बात नहीं कर पाए। देर शाम सीएम ऑफिस से मित्तल को आए फोन पर 23 या 24 अक्टूबर को सीएम से संवाद कराने की जानकारी दी गई।

डिजीटल फेयर में मित्तल की कंपनी शक्ति एंटर प्राइजेज ने अपनी स्टॉल लगाई है। फेयर का उदेश्य कोविड-19 के बाद प्रभावित हुए कारोबार का प्रचार प्रसार करना है। सीएम ने वाराणसी, झासी, अलीगढ़, गोरखपुर व आगरा के उद्यमियों के साथ बातचीत व स्टॉल अवलोकन के लिए चयनित किया था। शक्ति एंटरप्राइजेज के एमडी गौरव मित्तल को सीएम के साथ संवाद करना था। इसके लिए उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान भी मौजूद थे। चार बजकर 35 मिनट व चार बजकर 50 मिनट पर लिंक किया गया है। मगर इनसे सीधे संवाद नहीं हो सका।

.........

बात होती तो पूछता कि

हम कहां बेचें उत्पाद

गौरव मित्तल ने सीएम से संवाद स्थापित करने के लिए पूरी तैयारी की थी। अगर सीएम ओडीओपी के लाभ पूछते तो मित्तल इस योजना से खैर की मिनी औद्योगिक आस्थान में स्थापित शक्ति इंटरनेशनल की बारे में जानकारी देते। यह फैक्ट्री कोरोना संकट में विकसित कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी देता। माल तो फैक्ट्रियों के गोदामों में स्टॉक है। निर्यात नहीं हो रहा। उसके लिए बाजार उपलब्ध कराने की माग करता।

chat bot
आपका साथी