Rakshabandhan:कोरोना का खौफ नहीं, रोडवेज बसों में भीड़ Aligarh news

शहर के गांधीपार्क व सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड पर विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। खासकर दिल्ली से कानपुर रूट पर जाने वाली बसों में बैठने भर तक की जगह नहीं थी यात्

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:47 AM (IST)
Rakshabandhan:कोरोना का खौफ नहीं, रोडवेज बसों में भीड़ Aligarh news
Rakshabandhan:कोरोना का खौफ नहीं, रोडवेज बसों में भीड़ Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में निरंतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर दिख रहा खौफ एक-दूसरे के घर जाने वाले भाई-बहनों में शनिवार को दिखाई नहीं पड़ा। वे बेखौफ होकर बसों में सवार होकर सफर करते दिखाई पड़े। शहर के गांधीपार्क व सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड पर विभिन्न रूटों पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। खासकर दिल्ली से कानपुर रूट पर जाने वाली बसों में बैठने भर तक की जगह नहीं थी, यात्रियों ने खड़े होकर सफर किया। अधिकांश यात्री बिना मास्क व बिना शारीरिक दूरी का पालन किए ही सवार थे। आरएम रोडवेज मोहम्मद परवेज ने बताया कि यात्रियों की भीड़ के चलते मास्क व शारीरिक दूरी का पालन कराना बेहद मुश्किल काम है। भीड़ को लेकर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

दरवाजे पर खेलते समय मासूम गड्ढे में गिरा, मौत

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में गांधीपार्क क्षेत्र के धनीपुर स्थित गंगा नगर कॉलोनी में 14 माह के मासूम की खेलते समय घर के बाहर बने खारिज पानी के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। स्वजन काम में व्यस्त थे।  करीब बीस मिनट बाद बच्‍चे का ध्यान आया तो तलाश की गई।  बाहर देखा तो मासूम गड्ढे में तैरता मिला। निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर मासूम के पिता, अन्य स्वजन व चौकी इंचार्ज धनीपुर मंडी अश्वनी कुमार आ गए।

ऐसे हुई घटना
गांधीपार्क क्षेत्र में डोरी नगर राठी नगर निवासी विष्णु कुमार शर्मा मजदूर हैं। करीब दो माह पहले विष्णु का पत्नी मोहिनी शर्मा से विवाद हो गया था। मोहिनी नाराज होकर 14 माह के इकलौते बेटे नोनू उर्फ कपिल के साथ मायके धनीपुर स्थित गंगा नगर कॉलोनी में पिता कमल शर्मा के पास आ गईं। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे नोनू घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते  बाहर निकल आया और घर के गेट के पास बने गड्ढे में जा गिरा। करीब बीस मिनट बाद बच्‍चे का ध्यान आया तो तलाश की गई।  बाहर देखा तो मासूम गड्ढे में तैरता मिला। निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर मासूम के पिता, अन्य स्वजन व चौकी इंचार्ज धनीपुर मंडी अश्वनी कुमार आ गए। इंस्पेक्टर गांधीपार्क मणिकांत शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

chat bot
आपका साथी