नगर निगम की टीम ने रामघाट रोड पर हटाया अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला Aligarh news

रामघाट रोड पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर शुरू कर दी। शनिवार को प्रवर्तन दल की टीम ने नाले पर ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। सड़क से किनारे से ठेल ढकेल खोखे हटा दिए गए। दुकानों के बाहर लगे काउंटर बोर्ड अंदर करा दिए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:34 PM (IST)
नगर निगम की टीम ने रामघाट रोड पर हटाया अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला Aligarh news
शनिवार को प्रवर्तन दल की टीम ने नाले पर ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया।

अलीगढ़, जेएनएन : रामघाट रोड पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर शुरू कर दी। शनिवार को प्रवर्तन दल की टीम ने नाले पर ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। सड़क से किनारे से ठेल, ढकेल, खोखे हटा दिए गए। दुकानों के बाहर लगे काउंटर, बोर्ड अंदर करा दिए। कार्रवाई के दौरान 28 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए। हालांकि, बाद में दुकानें खाेल लीं। 

टीम ने सामान भी जब्‍त किया

नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह व नगर निगम के प्रर्वदल दल प्रभारी रिटायर्ड कर्नल निशिथ सिंघल अपनी टीम के साथ रामघाट रोड पहुंचे और सड़क किनारे नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। निरंजनपुरी की साइड से किशनपुर तिराहे तक अतिक्रमण हटवाए गए। सड़क पर पुन: अतिक्रमण करने वालों का टीम ने सामान जब्त कर लिया। मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। दुकानों के आगे खड़े वाहन व काउंटर लगे होने पर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद ली। टीम के जाने के बाद ही दुकानें खोली गईं। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के चलते सड़कों पर पर्याप्त जगह नहीं बचती। यातायात प्रभावित होता है। नालों की सफाई करना दूभर हो जाता है। इसके लिए नगर निगम व एडीए ठोस योजना बना रहा है। कार्रवाई से पूर्व लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लें। सड़कों पर जितना अधिकार दुकानदारों का है, उतना ही राहगीरों का है। टीम में सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, कर अधीक्षक राजेश कुमार, सफाई अधिकारी महेंद्र सिंह, अवर अभियंता योगराज सिंह, संजय कुमार, स्वच्छता निरीक्षक प्लक्क्षा मैनवाल, राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी