Mob Leaching : भारत बंद के तहत अलीगढ़ का ऊपरकोट बाजार बंद, प्रशासन अलर्ट, एएमयू पर पैनी नजर Aligarh news

मॉब लिंचिंग के विरोध में भारत बंद के तहत अलीगढ़ में ऊपर कोट क्षेत्र का बाजार बंद है। इसके यह हाल शहर में अमीर निशा व दोदपुर क्षेत्र का है। प्रशासन भी अलर्ट है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 11:27 AM (IST)
Mob Leaching : भारत बंद के तहत अलीगढ़ का ऊपरकोट बाजार बंद, प्रशासन अलर्ट, एएमयू पर पैनी नजर Aligarh news
Mob Leaching : भारत बंद के तहत अलीगढ़ का ऊपरकोट बाजार बंद, प्रशासन अलर्ट, एएमयू पर पैनी नजर Aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। मॉब लिंचिंग के विरोध में भारत बंद के तहत अलीगढ़ में ऊपर कोट क्षेत्र का बाजार बंद है। इसके यह हाल शहर में अमीर निशा व दोदपुर क्षेत्र का है। प्रशासन भी अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है। अधिकारियों की नजर जुमे की नमाज पर है। हालांकि मॉब लिचिंग के विरोध में सोशल मीडिया पर भारत बंद के आह्वïान पर पुलिस-प्रशासन सुबह से ही सतर्क है। शहर को 11 सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर की तैनाती की गई है। प्रशासन एएमयू पर पैनी नजर बनाए हुए है। देहात में भी अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी तरह के जुलूस -प्रदर्शन प्रतिबंधित हैैं। अगर कोई ज्ञापन देगा तो खुद अफसर उस क्षेत्र में जाकर लेंगे।

झारखंड की घटना के बाद लिया निर्णय

झारखंड में मॉब लिचिंग की घटना के बाद सोशल मीडिया पांच जुलाई को भारत बंद का आह्वïान किया जा रहा था। इसे देखते हुए प्रशासन निपटने की तैयारियों में जुट गया था। प्रशासनिक अफसरों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कीमत पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं बिगडऩे दी जाएगी। खूफिया तंत्र सक्रिय कर दिया गया है। जामा मस्जिद पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। यहां सिटी मजिस्ट्रेट के साथ चार अफसरों को तैनात किया गया है। दूसरा केंद्र एएमयू सर्किल पर  बनाया गया हैं। यहां एसीएम द्वितीय बी अंजुम समेत दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

आरएएफ की तैनाती

सुरक्षा के लिए डीएम चंद्रभूषण सिंह ने दो कंपनी आरएफ की मांग की थी, जिसे गुरुवार को स्वीकृति मिल गई है। एसएसपी इसे प्रमुख केंद्रों पर तैनात करेंगे।

शहर में इस तरह लगे मजिस्ट्रेट

सेक्टर, तैनात अफसर

-जामा मस्जिद, सिटी मजिस्ट्रेट, कर अधिकारी अजीत राय, अर्थ एवं संख्या अधिकारी

-एएमयू सर्किल, एसीएम द्वितीय बी अंजुम व अल्पसंख्यक अधिकारी

-बड़ी मस्जिद, जिला उद्यान अधिकारी नंद किशोर साहनिया

-देहलीगेट चौराहा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी संदीप केला

-थाना देहलीगेट, दिनेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम

-फूल चौराहा सब्जी मंडी, एसडीएम कोल रंजीत सिंह

-कबरकुत्ता बन्नादेवी, डीपीओ श्रेयस कुमार

-तुर्कमानगेट कोतवाली, बंदोबस्त अधिकारी गिरिजाशंकर

-भुजपुरा चौराहा, डिप्टी कलक्टर संजीव ओझा

-सासनीगेट थाना, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार

-थाना गांधीपार्क, जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह

-थाना क्वार्सी, सहायक श्रम आयुक्त बीएल शर्मा

देहात में इस तरह लगे हैं मजिस्ट्रेट

तैनाती स्थल, मजिस्ट्रेट

अतरौली, तहसीलदार अतरौली

जलाली, नायब तहसीलदार कोल

पिलखना, ईओ पिलखना

कौडिय़ागंज, तहसीलदार कोल

खैर, एडीएम खैर

टप्पल, तहसीलदार खैर

इगलास, एसडीएम इगलास

गभाना, एसडीएम गभाना

हरदुआगंज, ईओ हरदुआगंज

chat bot
आपका साथी