परीक्षा केंद्र में उपद्रव करने वालों की तलाश

अलीगढ़ : खैर के टैंटीगाव रोड स्थित पं. लोकमणि इंटर कालेज में नकल विहीन परीक्षा कराये

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 12:44 AM (IST)
परीक्षा केंद्र में उपद्रव करने वालों की तलाश
परीक्षा केंद्र में उपद्रव करने वालों की तलाश

अलीगढ़ : खैर के टैंटीगाव रोड स्थित पं. लोकमणि इंटर कालेज में नकल विहीन परीक्षा कराये जाने बौखलाए छात्रों व उनके अभिभावकों द्वारा परीक्षा केंद्र पर किए गए पथराव के मामले में कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उपद्रव करने वालों की तलाश मे जुटी है।

27 फरवरी को पं. लोकमणि इंटर कालेज बाजीदपुर में द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में केंद्र व्यस्थापक व पर्यवेक्षक द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराये जाने हेतु सघन तलाशी अभियान चलाकर परीक्षा कराई थी। नकल विहीन परीक्षा से बौखलाए अभ्यर्थियों ने विद्यालय परिसर में पथराव कर स्टाफ से अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर जमानत पर छोड़ दिया था। उक्त मामले में एसडीएम खैर ने परीक्षा केंद्र प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था। केंद्र व्यवस्थापक सुनीता शर्मा ने गौरव चौधरी, आशू पाठक, छोटू के अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक विजेंद्र सिंह ने विवेचक दारोगा राजेश बाबू यादव से नामजद व अज्ञात लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने की माग की है। दारोगा राजेश बाबू यादव ने बताया कि उपद्रव करने वालों को तलाश किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी गई है। शीघ्र ही नामजद व शिनाख्त हुए लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी