आइए, कोरोना संक्रमण से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए करें प्रार्थना Aligarh news

कोरोना ने तमाम ङ्क्षजदगियां निगल ली हैैं। अपनों को याद कर स्वजन का दिल भर आता है। ऐसे में सबसे बड़ी ताकत समाज की संवेदना और सद्भाव की होती है। समाज के लोग एक साथ मिलकर संबल देते हैं तो कुछ धैर्य बंधता है। मन थोड़ा हल्का हो जाता है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 05:38 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:44 AM (IST)
आइए, कोरोना संक्रमण से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए करें प्रार्थना Aligarh news
रेव्ह सैमुएल शिमोन, ईसाई समाज धर्मगुरु अलीगढ़।

अलीगढ़, जेएनएन ।  कोरोना ने तमाम जिंदगियां निगल ली हैैं। अपनों को याद कर स्वजन का दिल भर आता है। ऐसे में सबसे बड़ी ताकत समाज की संवेदना और सद्भाव की होती है। समाज के लोग एक साथ मिलकर संबल देते हैं तो कुछ धैर्य बंधता है। मन थोड़ा हल्का हो जाता है। इसलिए दैनिक जागरण ने सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया है, जिसमें सभी को नौ जून को सुबह नौ बजे दो मिनट के लिए अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी है।

जन जन से अपील, दो मिनट का मौन रखें

प्रार्थना की मुहिम को हमें शहर लेकर देहात तक पहुंचाना है। जन-जन से अपील करनी है कि प्रत्येक व्यक्ति दो मिनट के लिए अपने स्थान पर खड़े होकर मृतकों की आत्मा की शांति व कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करे।

हर तरफ हो सद्भावना

नौ जून को सुबह नौ बजे कोई ऐसा स्थल न रह जाए कि जहां सर्वधर्म प्रार्थना न हो। सरकारी कार्यालय, स्कूल, कोचिंग सेंटर, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, फैक्ट्री, प्रतिष्ठान, दुकान आदि पर खड़े होकर दो मिनट का मौन जरूर रखें। कहीं जा भी रहे हैं तो नौ बजते ही आप उस स्थान पर मौन होकर खड़े हो जाएं। गली-चौराहे, मुहल्ले आदि में भी खड़े होकर दो मिनट प्रार्थना जरूर करें।

इनका कहना है

कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है, बहुत से परिवारों के सदस्यों व व्यवसाय को क्षति पहुंचाई है। तमाम लोगों के सपने बिखर गए। इस विषम परिस्थिति में दैनिक जागरण की यह पहल पवित्र है और बाइबल से मेल खाती है। एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो, एक दूसरे को शांति दो। हमारे धर्मगुरुओं ने चर्च में सूचित कर दिया है कि नौ जून को प्रार्थना जरूर करें। यहां से उठी आवाज देश नहीं सारी दुनिया तक जानी चाहिए। कोरोना से पूरी दुनिया पीडि़त है।

फादर सैमुएल शिमोन, ईसाई धर्मगुरु

प्रार्थना में बहुत बड़ी ताकत होती है। मन के दुख को कम करती है। आत्मबल बढ़ाती है। यदि एक साथ हजारों लोग प्रार्थना करेंगे तो पीडि़त परिवारों का दुख जरूर कम होगा। दैनिक जागरण की मुहिम मार्मिक है। मैं अपने भक्तों से अपील करता हूं कि वे नौ जून को दो मिनट के लिए मौन जरूर धारण करें।

लवकुश शास्त्री, तथास्तु ज्योतिष संस्थान

कोरोना का यह ऐसा दुख है, जो बांटने से ही कम होगा। इस महामारी में लोग दुख प्रकट करने तक नहीं पहुंच पाए थे। दैनिक जागरण ने बहुत अच्छा काम किया है। कम से कम उन परिवारों तक संवेदना पहुंचेगी, जहां लोग अभी भी शोक में डूबे हैं। उन्हें थोड़ी तसल्ली मिलेगी कि हर आदमी उनके साथ खड़ा है। मैं पूरे समाज से अपील करता हूं कि नौ जून को इस पुण्य कार्य में जरूर सहभागिता करें।

महंत कौशलनाथ, गिलहराज मंदिर

chat bot
आपका साथी