क्या कोविड वैक्सीन को लेकर कोई शंका है? पूछिए सवाल Aligarh News

कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन? शुरू होगा। लोग बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार तो कर रहे हैं मगर उनमें कई भ्रांतियां और मन में सवाल भी हैं। मसलन यह वैक्सीन कितनी सुरक्षित है ? कितनी कारगर है?

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:14 AM (IST)
क्या कोविड वैक्सीन को लेकर कोई शंका है? पूछिए सवाल Aligarh News
कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा।

अलीगढ़, जेएनएन। कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा। लोग बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार तो कर रहे हैं, मगर उनमें कई भ्रांतियां और मन में सवाल भी हैं। मसलन, यह वैक्सीन कितनी सुरक्षित है ? कितनी कारगर है? कितने दिन में असर दिखाएगे? कितनी डोज लेनी होगी? वैक्सीन से पहले और बाद में क्या-क्या सावधानी बरतनी हैं? कहां-कहां होगा वैक्सीनेशन? कैसे होगा वैक्सीनेशन? के लिए पंजीकरण? वैक्सीनेशन? वाले दिन क्या दस्तावेज चाहिए? ऐसे तमाम सवालों को जवाब देने के लिए दैनिक जागरण के विशेष प्रश्न पहर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भानुप्रताप सिंह कल्याणी को आमंत्रित किया गया है। यदि कोविड वैक्सीन को लेकर आपके मन में कोई सवाल उमड़ रहा है? तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सवाल जरूर पूछें, ताकि वैक्सीनेशन? को सफल बनाया जा सके। इसके लिए गुरुवार 14 जनवरी को  दोपहर 03 से 04 बजे तक फोन नंबर 7351124145 पर सवाल पूछे जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी