एडीजी आगरा की मौजूदगी में आईएमए ने पुलिस कर्मियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, निकली ये खास बीमारियां

। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्‍सकों ने पुलिस कर्मियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया।इस मौके पर एडीजी आगरा राजीव कृष्‍ण ने कहा आइएमए ने वास्‍तव में यह सराहनीय कार्य किया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:40 PM (IST)
एडीजी आगरा की मौजूदगी में आईएमए ने पुलिस कर्मियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, निकली ये खास बीमारियां
एडीजी आगरा राजीव कृष्‍ण ने कहा आइएमए ने वास्‍तव में यह सराहनीय कार्य किया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्‍सकों ने पुलिस कर्मियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया।इस मौके पर एडीजी आगरा राजीव कृष्‍ण ने कहा आइएमए ने वास्‍तव में यह सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस कर्मियों को नहीं मिलता समय

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अलीगढ़ ब्रांच द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अस्पताल में एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण द्वारा किया गया। इस दौरान श्री दीपक कुमार डी आई जी अलीगढ़ ,श्री कलानिधि नैथानी एस एस पी, श्री कुलदीप गुणवत एस पी सिटी, श्री मोहसिन खान सी ओ ट्रैफिक, श्री मनीष शांडिल्य सी ओ पुलिस लाइन्स, श्री श्वेताभ् पांडेय सी ओ 3, इंस्पेक्टर नेपाल सिंह मौजूद रहे। कैंप में अलग विधाओं के 30 से ज्यादा चिकित्सक मौजूद रहे। आईएमए के सचिव डा भरत कुमार वार्ष्णेय ने बताया यह शिविर पुलिसकर्मी और उनके परिवारी जनों के लिए लगाया गया है। पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा करते-करते इतने व्यस्त रहते हैं कि वह अपनी और अपने परिवार जनों की स्वास्थ का ख्याल नहीं रख पाते ।  शिविर में ब्लड शुगर ईसीजी प्रेशर आदि की जांच भी की गई। अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता ने बताया की इस शिविर में ज्यादातर मरीज को ज्यादातर पुलिसकर्मियों को  कमर में दर्द, शरीर में अकड़न आंखों की समस्या एवं शुगर की बीमारी के लक्षण मिले डॉ विपिन ने बताया कि है पुलिसकर्मियों के लंबे कार्य अवधि के कारण एवं तनावपूर्ण लाइव स्टाइल की वजह से हो सकता है।

ये चिकित्‍सक रहे मौजूद

इस शिविर में  आइएमए के डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ, डॉ एस पी सिंह,डॉ चितरंजन सिंह,  डॉ विपिन गोयल,डॉ मयंक मनी, डॉ विवेक जैन, डॉ सुवेक वार्ष्णेय, डॉ आयुष कुमार, डॉ लवनीष अग्रवाल,डॉ अभिषेक गुप्ता ,  डॉ सागर वार्ष्णेय, डॉ प्रशांत शुक्ला, डॉ सुरभि माहेश्वरी, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ मनोज वार्ष्णेय, डॉ नरेश गुप्ता, डॉ प्रसून वार्ष्णेय, डॉ निखिल शर्मा आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी