रुपयों के लेन-देन में मौसेरे भाइयों ने की युवक की पीट-पीट कर हत्या, शव को झाडि़यों में छिपाया Aligarh news

इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर में मौसी के यहां आए युवक की मौसेरे भाइयों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक मुरसान क्षेत्र के गांव अहरई का रहने वाला है। घटना के पीछे रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:45 AM (IST)
रुपयों के लेन-देन में मौसेरे भाइयों ने की युवक की पीट-पीट कर हत्या, शव को झाडि़यों में छिपाया  Aligarh news
हाथरस के थाना मुरसान के गांव अहरई निवासी विपिन (25) पुत्र निरंजन सिंह का फाइल फोटो।

अलीगढ़, जेएनएन । इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर में मौसी के यहां आए युवक की मौसेरे भाइयों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक मुरसान क्षेत्र के गांव अहरई का रहने वाला है। घटना के पीछे रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

रुपयों के लेनदेन में कहासुनी और मारपीट

हाथरस के थाना मुरसान के गांव अहरई निवासी विपिन (25) पुत्र निरंजन सिंह सोमवार को फरीदाबाद से बाइक से कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर अपनी मौसी गायत्री देवी के यहां आया था। निरंजन सिंह ने बताया कि यहाँ उसकी मौसेरे भाई बॉबी उर्फ पवन पुत्र चंद्रपाल व नेत्रपाल पुत्र कुमरपाल से रुपयों के लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई। इन्होंने अपने साथी सोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी तरसारा को भी बुला लिया। ये सभी जानकारी मेरे लडके विपिन ने फोन पर दी तो मैने कहा तू बापस आ जा। जब विपिन शाम तक वापस नहीं आया तो चिंता हुई और पवन से फोन कर पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अनहोनी की आशंका को लेकर अपने भाई बच्चू सिंह, रामवीर सिंह, मेम्बर सिंह, विष्णु कुमार आदि के साथ भरतपुर पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि विपिन को कुमरपाल के ट्यूबल पर बॉबी उर्फ पवन, नेत्रपाल व सोनू के साथ देखा है। ट्यूबवेल पर रात्रि 11 बजे पहुंच कर तलाश किया। ट्यूबवेल की होड़ी के पास विपिन का शव लकडियो से आधा दबा हुआ पड़ा मिला। पिता ने तीनों युवकों पर लेनदेन को लेकर बेटे की हत्या करने व शव को झाड़ियों में छिपाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर कोतवाल प्रदीप कुमार, एसएसआइ लखमी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल ने बताया कि निरंजन सिंह की तहरीर पर बॉबी उर्फ पवन पुत्र चन्द्रपाल, नेत्रपाल पुत्र कुमरपाल निवासीगण ग्राम भरतपुर, सोनू पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम तरसारा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रथम दृष्टया हत्या पीट-पीट कर की गई है। हत्या का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था

विदित रहे कि मृतक विपिन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। फरीदाबाद में एक स्कूल की गाड़ी चलाता है। चर्चा है कि घटना से पहले उसने आरोपितों के साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

chat bot
आपका साथी