अलीगढ़ में ठगी के 1.26 लाख रुपये सहायक अभियंता को कराए वापस

सितंबर 2021 में हुई थी एक लाख 82 हजार की ठगी उसी दौरान ट्रेस कर ली थी रकम।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 10:55 PM (IST)
अलीगढ़ में ठगी के 1.26 लाख रुपये सहायक अभियंता को कराए वापस
अलीगढ़ में ठगी के 1.26 लाख रुपये सहायक अभियंता को कराए वापस

जासं, अलीगढ़ : शहर के बिजली विभाग में सहायक अभियंता के साथ हुई ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक लाख 26 हजार 962 रुपये वापस करा दिए हैं। करीब तीन माह पहले पीड़ित के साथ ठगी हुई थी। पुलिस ने रकम को तो उसी दौरान ट्रेस कर लिया था। उसे रिफंड कराने में समय लग गया। पैसा वापस आने के बाद पीड़ित ने पुलिस का धन्यवाद किया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी सहायक अभियंता मोहम्मद सिद्दीकी के साथ 22 सितंबर 2021 को ठगी की घटना हुई थी। उन्हें एक नंबर से काल आया। शातिर ने सिम कार्ड की केवाईसी कराने का झांसा देकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद उनके मोबाइल का एक्सेस लेकर बैंक खाते से एक लाख 82 हजार 462 रुपये उड़ा दिए। सिद्दीकी ने रेंज स्तरीय साइबर थाने में आकर शिकायत की। यहां सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने डीआइजी दीपक कुमार के कार्यालय में शिकायत की। डीआइजी के निर्देश पर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ठगी की रकम से रिलायंस कंपनी के वाउचर खरीदे गए हैं। पुलिस ने रकम को ट्रेस कर लिया। लेकिन, तब तक कुछ वाउचर शातिर ने रिडीम (खर्च) कर लिए थे। करीब चार सौ वाउचरों को पुलिस ने फ्रीज करा दिया। इसके बाद कंपनी से संपर्क करके रकम को वापस कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वाउचरों का एक लाख 26 हजार 926 रुपये का पेमेंट वापस आ गए। इसमें एसआइ महेश कुमार व सिपाही विकास कुमार का सहयोग रहा।

......

चोरी के सामान के साथ दो पकड़े

जासं, अलीगढ़ : लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ निवासी सुरेश चंद्र शर्मा के पांडेय होटल से करीब 20 दिन पहले सबमर्सिबल पंप चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की। शुक्रवार को पुलिस ने सबमर्सिबल पंप को बेचने जा रहे दो लोगों को हैबतपुर मोड़ से पकड़ लिया। इनके नाम करसुआ निवासी शिवकुमार व अजय हैं।

chat bot
आपका साथी