अलीगढ़ में अब कार्ड धारकों को 20 जून तक मिलेगा मुफ्त राशन

अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। अगर अब भी कोई मुफ्त राशन से रह गया है तो वह रविवार तक ले सकता है। सरकार ने 17 जून से से बढ़कार इसकी अंतिम तिथि 20 जून कर दी है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:51 PM (IST)
अलीगढ़ में अब कार्ड धारकों को 20 जून तक मिलेगा मुफ्त राशन
अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है।

अलीगढ़, जेएनएन। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। अगर अब भी कोई मुफ्त राशन से रह गया है तो वह रविवार तक ले सकता है। सरकार ने 17 जून से से बढ़कार इसकी अंतिम तिथि 20 जून कर दी है। कार्डधारकों की परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को जून में तीन किलो चीनी का वितरण 18 रुपये किलो की दर से किया जाएगा। दूसरे चरण के राशन के साथ इसका वितरण होगा।

20 से 30 जून तक दूसरे चक्र का राशन बंटेगा

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि जिले में कुल साढ़े छह लाख कार्ड धारक हैं। यह 1300 से दुकानों से राशन लेते हैं। अब सरकार ने कोरोना के चलते मई, जून व जुलाई में सामान्य राशन के साथ ही मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। अब तक जून का मुफ्त राशन लेने की अंतिम तिथि 17 जून तक थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया है। अब 20 जून तक राशन बंटेगा। वहीं, 20 से 30 जून तक दूसरे चक्र का राशन बंटेगा। इसके लिए पहले की तरह दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल के हिसाब से धनराशि देनी होगी। जिले में अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न मिलता है। इसमें 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल होते हैं। वहीं, पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर पांच किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट राशन दिया जाता है। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावलद्ध होते हैं। दोनों चक्रों में समान रूप से राशन मिलता है।

chat bot
आपका साथी