अलीगढ़ में भाजपा के चार दिग्‍गजों समेत अन्‍य दलों के प्रत्‍याशी आज करेंगे नामांकन

UP Assembly Elections 2022 गुरुवार को भी भाजपा समेत कई दलों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। बुधवार को भी 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है। भाजपा के चार प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 06:15 AM (IST)
अलीगढ़ में भाजपा के चार दिग्‍गजों समेत अन्‍य दलों के प्रत्‍याशी आज करेंगे नामांकन
गुरुवार को भी भाजपा समेत कई दलों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। UP Assembly Elections 2022 गुरुवार को भी भाजपा समेत कई दलों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। बुधवार को भी 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है। भाजपा के चार प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे। कोल विधानसभा से अनिल पाराशर, इगलास से राजकुमार सहयोगी, खैर से अनूप वाल्मीकि और शहर विधानसभा क्षेत्र मुक्ता राजा नामांकन करेंगी। सभी प्रत्याशी अपने कार्यालय से समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। पार्टी के जिले के बड़े नेता भी शामिल होंगे।

बसपा के तीन प्रत्याशी

अलीगढ़ । बसपा के घोषित तीन प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे। नामांकन प्रपत्रों की औपचारिकता के अभाव में बुधवार को कोल प्रत्याशी मोहम्मद बिलाल अपना नामांकन नहीं कर सके। जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने बताया है कि शहर विधानसभा क्षेत्र से रजिया खान, कोल प्रत्याशी मोहम्मद बिलाल नामांकन करेंगे। खैर से प्रत्याशी को लेकर पार्टी कोई फैसला नहीं कर सकी है। इगलास प्रत्याशी सुशील का नामांकन कराने के लिए मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह, रणवीर कश्यप, अशोक सिंह, गजराज विमल आदि मौजूद थे।

सपा प्रत्याशी अज्जू करेंगे नामांकन

अलीगढ़ । कोल सीट से सपा प्रत्याशी अज्जू इश्हाक गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। अज्जू ने बताया कि कागजों की आैपचारिताएं पूरी करने के चलते बुधवार को नामांकन नहीं कर सके थे। दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट में वह नामांकन दाखिल करेंगे।

chat bot
आपका साथी