डेंगू वार्ड में भर्ती मिले सामान्य मरीज, मच्छरदानी तक नहीं, मिली खामियां Aligarh News

जिले में डेंगू ने कोहराम मचा रखा है। सैकडों लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। फिर भी डेंगू से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं! रविवार को जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ के समक्ष व्यवस्थाओं की कलई खुल गई

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:20 PM (IST)
डेंगू वार्ड में भर्ती मिले सामान्य मरीज,  मच्छरदानी तक नहीं,  मिली खामियां Aligarh News
जिले में डेंगू ने कोहराम मचा रखा है।

अलीगढ़, जेएनएन।  जिले में डेंगू ने कोहराम मचा रखा है। सैकडों लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। फिर भी डेंगू से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं! रविवार को जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ के समक्ष व्यवस्थाओं की कलई खुल गई। सीएमओ को डेंगू वार्ड में ही तमाम खामियां मिली। बुखार के मरीजों को मच्छर दानी तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इमरजेंसी ट्रे की दवा भी गायब मिली। सीएमएस को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए। 

 डेंगू वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं मिला

रविवार दोपहर सीएमओ डॉ भानु प्रताप सिंह कल्याणी डेंगू के इलाज व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अचानक जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंच गए। सीएमओ को इमरजेंसी के डेंगू वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं मिला।  स्टाफ ने बताया। कुछ मरीज भर्ती थे जो ठीक हो कर घर चले गए। अन्य मरीज वार्ड नंबर 7 में बनाए गए डेंगू वार्ड में भर्ती किए गए हैं। सीएमओ वार्ड नंबर 7 में पहुंचे। उन्होंने देखा कि तीन चार मरीजों को ही मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई है। अन्य मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध न कराए जाने पर सीएमओ ने स्टाफ से पूछा। तो जवाब मिला कि यह सभी सामान्य बुखार के मरीज हैं। इसलिए मच्छरदानी नहीं दी गई है। सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब डेंगू वार्ड में अन्य मरीज भर्ती किए गए हैं तो सभी को मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाए। इस पर स्टाफ की बोलती बंद हो गई। सीएमओ ने यहां रिकॉर्ड चेक किया। वह यह देखकर हैरान रह गए कि डॉक्टर द्वारा मरीजों को प्लेटलेट अन्य दवा देने के लिए विवरण तो दर्ज था, मदर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई गई अथवा दवा दी गई इसका उल्लेख रजिस्टर में नहीं मिला। वहीं, इमरजेंसी ट्रे में कई दवा व अन्य सामग्री नहीं मिली। सीएमओ ने कहा कि यह लापरवाही बिल्कुल ठीक नहीं। इसमें तुरंत सुधार किया जाए। सीएमओ ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जाए। डेंगू की जांच व इलाज में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएस से लिखित में जवाब भी मांगने की बात कही। 

chat bot
आपका साथी