फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी

फर्जी कॉल सेंटर संचालक से पूछताछ में बताया कि इस प्रकार के फर्जी कॉल सेंटर बहुत चल रहे है। मेरे ही कई साथी चला रहे है।

By Parul RawatEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 07:03 PM (IST)
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी

अलीगढ़, जेएनएन। बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे प्रोसेस फीस, इंटरव्यू के नाम पर रुपये बैंक के फर्जी खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की। विगत कुछ दिनों से जनपद अलीगढ़ में नौकरी लगाने के नाम पर साक्षात्कार का झांसा देकर बेरोजगार युवक युवतियों से खातों में पैसे ट्रांसफर कराकर ठगी करने की शिकायतें आ रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मुनिराज  के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. अरविंद कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अनिल  समानिया  के  पर्यवेक्षण  में इस प्रकार की घटनाओं के सफल अनावरण निर्देशित किया गया। 

सभी तकनीकी पक्षों व उपलब्ध विवरण के आधार पर एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया, जिसमे पूरे देश के बेरोजगार युवक-युवतियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। ये फर्जी कॉल सेंटर संचालक वेबसाइट Shine.com,  monsterindia.com  व अन्य इसी प्रकार की वेबसाइट से लॉगइन आईडी लेकर बेरोजगारों का डेटा प्राप्त कर उनको कॉल करते। उनके बायोडाटा के आधार पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रोसेस फीस के नाम पर फर्जी बैंक खातों में रुपये डलवाते। कई बार में लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। फर्जी कॉल सेंटर संचालक से पूछताछ में बताया कि इस प्रकार के फर्जी कॉल सेंटर बहुत चल रहे है। मेरे ही कई साथी चला रहे है। इस फर्जी कॉल सेंटरों से गिरफ्तार  अभियुक्तों ने बताया कि उनका सारा काम फर्जी आइडी से करते है। इसमें अभिषेक चौहान पुत्र योगेंद्र सिंह चौहान निवासी भूतेश्वर कॉलोनी थाना सिकंद्राराऊ, रंधीर यादव पुत्र धीरेंद्र यादव निवासी रोशनगंज थाना  सिकंद्राराऊ  व तेजप्रताप सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी  न्यूरिया  थाना  बीवर  को गिरफ्तार  किया गया है। मौके पर 05 अदद मोबाइल फोन मय सिम कार्ड, 08 सिम कार्ड, 06 अदद सीपीयू, 06 अदद डेस्कटाप, 06 अदद एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 04 अदद आधार कार्ड, 01 लैपटाप, एक अदद पेन कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद वोटर आई कार्ड, 05 अदद हैडफोन, 01 अदद बाई  फाई  डौगंल, 01 अदद राऊटर, 04 अदद यूपीएस, 02 अदद कापी, 01 अदद  डायरी,  इसका  अवलोकन करने पर कई बैंक  खातें  प्राप्त हुए है, जिसमें लाखों रुपये का लेन-देन होना प्रतीत हुआ है।  इनकी डिटेल साइबर सेल द्वारा निकाली जा रही है। फर्जी कॉल सेंटर का सफल अनावरण करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

छोटेलाल थाना  क्वार्सी,  वरिष्ठ   उनि  चंचल सिरोही थाना  क्वार्सी, उन‍ि अरवि‍ंद  सिंंह  थाना  क्वार्सी,  आरक्षी  सतीश चौधरी साइबर सेल,  आरक्षी  धीरज त्यागी साइबर सेल, आरक्षी 1076 मनदीप  सिंंह  थाना  क्वार्सी,  आरक्षी 2421 सौरभ कुमार थाना  क्वार्सी  शाम‍िल हैंं।

chat bot
आपका साथी