जुआ-सट्टे को जड़ से खत्म करें, गिरोहों को पकड़ें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को दिए निर्देश

जिले में इन दिनों कानून का पहरा सख्त है। कई दिन से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को थानेदारों को ऐसे समय का सदुपयोग करने की सलाह दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 09:43 PM (IST)
जुआ-सट्टे को जड़ से खत्म करें, गिरोहों को पकड़ें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को दिए निर्देश
जुआ-सट्टे को जड़ से खत्म करें, गिरोहों को पकड़ें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को दिए निर्देश

जासं, अलीगढ़ : जिले में इन दिनों कानून का पहरा सख्त है। कई दिन से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को थानेदारों को ऐसे समय का सदुपयोग करने की सलाह दी है। मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक में पंचायत चुनावों को सकुशल निपटाने के लिए जुटने के निर्देश दिए। सभी थानेदारों को हिदायत दी कि अपने क्षेत्रों में जुआ-सट्टे को जड़ से खत्म करें। कहीं भी जुआ-सट्टा मिला तो सीधे कार्रवाई होगी। गिरोहों को पकड़ने पर भी फोकस करें।

दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक पुलिस लाइन में चली बैठक में एसएसपी ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए जो भी स्कीम चलाई जा रही हैं। उनका प्रभावी रूप से अनुपालन करें। थानों में लंबित विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण व तेजी से निपटाएं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पुलिस कार्यालय से भेजी जाने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण कर अपडेट दें। जनसुनवाई को प्राथमिकता दें, ताकि पीड़ितों को चक्कर न लगाने पड़ें। ईमानदारी से काम करें। ये भी ध्यान रखें कि सड़कों पर अनुशासन बना रहे। कोई भी सड़क पर शराब पीते मिले तो कार्रवाई करें। एसएसपी ने कहा कि हिस्ट्रीशीट खोलें। लूट, चोरी के गिरोहों का पर्दाफाश करें।

डीआइजी ने लिया परिचय : नवागत डीआइजी दीपक कुमार ने क्राइम मीटिग के बाद सभी थानेदारों व सीओ का परिचय लिया। डीआइजी ने भी यही कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत न आने पाए। जुआ-सट्टा व शराब माफिया पर सख्त कार्रवाई करें। कहीं किसी घटना की सूचना मिले तो तुरंत मौके पर पहुंचें।

chat bot
आपका साथी