उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन का चुनाव, बरेली के पीपी सिंह अध्यक्ष और कानपुर के रजनीश महासचिव बने aligarh news

आउटसोर्सिंग बंद होने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। हम बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 03:55 PM (IST)
उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन का चुनाव, बरेली के पीपी सिंह अध्यक्ष और कानपुर के रजनीश  महासचिव बने aligarh news
उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन का चुनाव, बरेली के पीपी सिंह अध्यक्ष और कानपुर के रजनीश महासचिव बने aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)।  उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन के अधिवेशन का रविवार को यहां एक फार्म हाउस में समापन हुआ। आखिरी सत्र में चुनाव भी हुआ, जिसमें बरेली के पीपी सिंह अध्यक्ष व कानपुर के रजनीश गुप्ता लगातार तीसरी बार महासचिव चुने गए। निर्विरोध हुए चुनाव में सुनील मेहरोत्रा उप महासचिव बनाए गए। वे अब तक सहायक महासचिव थे। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। सभी ने दी गई जिम्मेदारी निभाने का वादा किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की देखरेख में हुआ चुनाव

चुनाव प्रक्रिया ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा कोऑर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री अमृत लाल की देखरेख में हुई। सर्वसम्मति से पीके तलवार, मूलचंद, आरसी शुक्ला, कालीचरन, विनोद कुमार व राकेश चंद्र उपाध्यक्ष बनाए गए। नदीम अहमद (लखनऊ) व पीके घोष उप महामंत्री, प्रदीप कपूर कोषाध्यक्ष व सत्येंद्र सक्सेना कार्यालय मंत्री चुने गए। इसकी घोषणा होते ही सभी ने खुशी जाहिर की।

दो अगस्त को होगा प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी दो अगस्त को प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अलीगढ़ में हुए अधिवेशन में भी इसकी चर्चा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि जल्द ही नवगठित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले दो अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाया जाएगा।

बैंकों के लिए घातक है आउटसोर्सिंग : अमृत

ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा कोऑर्डिनेटर कमेटी के महासचिव अमृत लाल ने कहा कि बैंकों में आउटसोर्सिंग (ठेका प्रथा व संविदाकर्मी सेवा) घातक साबित हो रही हैं। शाखाओं की गोपनियता भंग हो रही है। डाटा चोरी का भय है। सेवाओं व रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है। हम सरकार पर बैंकों में नियुक्ति कराने के लिए दबाव बना रहे हैैं।  यूपी बैैंक आफ बड़ौदा स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन के समापन सत्र में उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग बंद होने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। हम बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव रजनीश गुप्ता ने आउटसोर्सिंग के मुद्दे को ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन की बैठक में उठाया जाएगा। सम्मेलन की सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह ने उप महासचिव सुनील मेहरोत्रा व उनकी टीम का आभार जताया। इस मौके पर गगन यादव, एसके मिश्रा, शिवांगी द्विवेदी, राशि सुमन, चंद्रकांत भारतीया आदि मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी