बिजली संकट के चलते ग्रामीण क्षेत्र में चक्की, स्पेलर तक चलाने में हो रही है दिक्कत Aligarh news

तालानगरी और औद्योगिक क्षेत्रों में इन दिनों आपूर्ति ठीक है। कोरोना संकट के चलते काम अधिक नहीं है इसलिए लोड भी कम पड़ रहा है। इसके चलते फॉल्ट ट्रिपिंग आदि नहीं हो रहे हैं।

By Parul RawatEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 04:28 PM (IST)
बिजली संकट के चलते ग्रामीण क्षेत्र में चक्की, स्पेलर तक चलाने में हो रही है दिक्कत Aligarh news
बिजली संकट के चलते ग्रामीण क्षेत्र में चक्की, स्पेलर तक चलाने में हो रही है दिक्कत Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। बारिश के दिनों में बिजली व्यवस्था  लडख़ड़ा  गई है। खासकर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी दिक्कत बढ़ गई है। हालांकि,  तालानगरी  और औद्योगिक क्षेत्रों में इन दिनों आपूर्ति ठीक है। कोरोना संकट के चलते काम अधिक नहीं है, इसलिए लोड भी कम  पड़  रहा है। इसके चलते फॉल्ट, ट्रिपिंग आदि नहीं हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जमकर कटौती हो रही है, जिससे आटा चक्की आदि का चलना मुश्किल हो गया है।

शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति है। शहरी क्षेत्र से सटे  तालानगरी  और  आइटीआइ  रोड औद्योगिक क्षेत्र हैं। ताले का कारोबार होने के चलते शहर में लघु उद्योग काफी चलते हैं। शहर में सासनीगेट, महेंद्र नगर, नौरंगाबाद, सुरेंद्र नगर, क्वार्सी,  जीवनगढ़  आदि क्षेत्रों में अधिकतर ब्रास, ताले आदि के छोटे-मोटे  पाट्स  बनाने का काम किया जाता है। इन क्षेत्रों में इन दिनों थोड़ी-थोड़ी देर में बिजली कटौती हो रही है। 20 से 25 मिनट में बिजली आ जाती है, मगर इस बीच काम बाधित हो जाता है।

देहात में खूब गुल हो रही बिजली

तहसील क्षेत्रों में तो 20 घंटे बिजली आ रही है। मगर, ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के अनुसार 18 घंटे बिजली नहीं आ रही है। सांकरा क्षेत्र से सटे गांवों में बिजली खूब गुल हो रही है। बरला, गंगीरी,  अकराबाद  आदि क्षेत्रों में दो-दो घंटे बिजली गुल हो जाती है। इससे गांवों में चक्की,  स्पेलर  आदि चलने में दिक्कत आ रही है।

बिजली खूब मिल रही

विकास मित्तल, हार्डवेयर कारोबारी का कहना है कि ताला नगरी में मेरी फैक्ट्री है। फोल्ड सही करने के लिए लंच समय दोपहर एक से दो बजे के बीच फीडर से शटडाउन लिया जाता है। उद्यमी को बिजली खूब मिल रही है। राकेश अग्रवाल, उद्यमी का कहना है कि मेरी  आइटीआइ  रोड स्थित इंडस्ट्रीज एस्टेट में ताला, हार्डवेयर व बिजली फिटिंग उत्पादन की एक्सपोर्ट यूनिट है। बिजली पर्याप्त मिल रही है। कभी कभी शटडाउन लिया जाता है। राजीव अग्रवाल, प्लस प्वाइंट, उद्यमी का कहना है कि हमारे क्षेत्र में बिजली पर्याप्त आ रही है, मगर यह इंडस्ट्री एस्टेट से तीन से चार घंटे कम आ रही है। इन दिनों बारिश का पानी भरने से बिजली की कटौती होती है।

बिजली कटौती से परेशान

सतीश गौतम, सांसद का कहना है कि  तालानगरी  आदि क्षेत्रों की मेरे पास शिकायत आई नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती हो रही है और चक्की आदि के लिए दिक्कत हो रही है तो सोमवार को अधिकारियों से बातचीत करूंगा। बिजली संबंधित कोई भी किसी को दिक्कत है तो वह सीधे मुझसे बात कर सकता है। धर्मेंद्र सारस्वत, अधीक्षण अभियंता का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में तो बिजली की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। फॉल्ट आदि के चलते कहीं कोई दिक्कत हो जाती है तो उसे ठीक करा दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में यदि बिजली जा रही है, तो उसे सोमवार को दिखवाऊंगा।

chat bot
आपका साथी