बढ़ते कोरोना संक्रमण से घबराएं नहीं, अलीगढ़ में एक दिन में आए 201 केस, 253 मरीज हुए स्‍वस्‍थ

जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के बीच राहत की बात है। बुधवार को 201 नए संक्रमित रोगी सामने आए वहीं 253 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन व अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे सक्रिय रोगियों की संख्या में गिरावट आई।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 10:20 AM (IST)
बढ़ते कोरोना संक्रमण से घबराएं नहीं, अलीगढ़ में एक दिन में आए 201 केस, 253 मरीज हुए स्‍वस्‍थ
जिले में बुधवार को 30 बच्चों की रिपोर्ट फिर संक्रमित आई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के बीच राहत की बात है। बुधवार को 201 नए संक्रमित रोगी सामने आए, वहीं 253 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन व अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे सक्रिय रोगियों की संख्या में गिरावट आई। अब कुल 1454 सक्रिय रोगी रह गए है। 108 रोगियों की मृत्यु हुई है।

ये मिले संक्रमित

जिले में बुधवार को 30 बच्चों की रिपोर्ट फिर संक्रमित आई। सीएचसी खैर के दो व सीएचसी गभाना की महिला कर्मी संक्रमित मिलीं। मेडिकल कालेज के 15 लोग संक्रमित निकले। प्रोफेसर कालोनी, सर सैय्यद नगर, रामबाग कालोनी, आवास विकास, हरदुआगंज, अकराबाद, राजपुर, गभाना, गौंडा, सुरक्षा विहार, राज्य कर्मचारी कालोनी, जिला कारागार, शिव शक्ति धाम, ग्रीन अपार्टमेंट, विक्रम कालोनी, चमेली निवास, भुजपुरा, इगास, क्वारीस सीएचसी जवां समेत शहर व देहात तक संक्रमित रोगी सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन इलाकों में जाकर 324 घरों का भ्रमण किया। लक्षणों के आधार पर चिह्नित 239 रोगियों को कोराना औषधि किट का वितरण किया।

टीकाकरण पर जोर

कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का कोविड टीकाकरण पर काफी जोर है। बुधवार को नवागत सीएमओं डा. नीरज त्यागी ने पीएचसी पनैठी, जसरथपुर ट्रामा सेंटर व सीएचसी अकराबाद का निरीक्षण किया। स्टाफ को टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जिले में लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत जनसंख्या को कोरोनारोधी टीके लगाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक बूथ व मोबाइल टीमों के जरिए घर-घर पहुंच रहा है। वहीं, ओमिक्रोन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ओमिक्रोन को लेकर भयभीत होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूर बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकाल के साथ कोविड टीकाकरण आपको ओमिक्रोन से सुरक्षित रखेगा। बुधवार को 36 हजार 179 लोगों को टीके लगाए गए।

ये बरतें सावधानी - घर से निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें - दोस्तों-परिचितों से अब हाथ मिलाने की बजाय जोड़कर अभिवादन करें - हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें। - भीड़भाड़ वाली जगह पर शारीरिक दूरी का पालन करें। - बाहर से लौटे तो मास्क को सुरक्षित स्थान पर रख दें और अच्छी तरह हाथ धोएं। - बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर सतर्क हो जाएं और डाक्टर से जरूर मिलें।

chat bot
आपका साथी