coronavirus news Update: हॉटस्पॉट इलाकों में कैद हो गई आम जिंदगी Hathras News

कोरोना से लडऩे के लिए सख्ती बेहद जरूरी है। हॉटस्पॉट एरिया में प्रशासन विशेष रूप से कदम उठा रहा है मगर क्षेत्रों में बैरियर लगाकर जरूरी कार्यों को रोकना कहां तक उचित है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 08:16 AM (IST)
coronavirus news Update: हॉटस्पॉट इलाकों में कैद हो गई आम जिंदगी Hathras News
coronavirus news Update: हॉटस्पॉट इलाकों में कैद हो गई आम जिंदगी Hathras News

हाथरस[जेएनएन]: कोरोना से लडऩे के लिए सख्ती बेहद जरूरी है। हॉटस्पॉट एरिया में प्रशासन विशेष रूप से कदम उठा रहा है, मगर क्षेत्रों में बैरियर लगाकर जरूरी कार्यों को रोकना कहां तक उचित है। इस पर सवाल उठना लाजिमी है। हॉटस्पॉट इलाकों में तो जिंदगी पूरी तरह से कैद हो गई है, लेकिन गैर हॉटस्पॉट इलाकों में टूट रहे नियमों को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।

हुजूर मनमानी रोकिए

जिस दिन से घंटाघर सीकनापान में 10 लोगों के पॉजिटिव केस मिले उसी दिन से हॉटस्पॉट एरिया में करीब 30 बैरियर लगा दिये गए। जरूरी कार्यों से निकल रहे लोगों को बेवजह रोका जा रहा है। यहां तक कि सफाईकर्मी व मीडियाकर्मियों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। क्रांति चौक से गुडिहाई बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर शुरू में लगाए गए बैरियर को एक मिष्ठान कारोबारी ने खिसका दिया और अचार-मुरब्बे की दुकान पर दूध की बिक्री करा रहा है। क्रांति चौक से सासनीगेट चौराहे की तरफ जाने वाले मार्ग पर हाथरस नगर में जहां एक ओर कई बाजार गुलजार हैं वहीं हॉटस्पॉट एरिया वाले मार्केट सन्नाटे में डूबे हैं। इन इलाकों में बैरियर लगाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जहां बाजार खुले हैं वहां न तो मॉस्क कोई पहन रहा और न ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है।

400 मीटर एरिया सील

अब तक हाथरस में 15 लोग पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जिन इलाकों में पॉजिटिव केस निकले हैं वहां 400 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है। इनमें सीकनापान, घंटाघर और लाला का नगला, गणपति नगर हैं। इसके अलावा सासनी को भी पाजिटिव केस मिलने के बाद सील कर दिया गया है। मगर सासनीगेट, बागला मार्ग और अलीगढ़ रोड के बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं।

खूब उड़ा नियमों का मखौल

लॉकडाउन पार्ट थ्री के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की छूट है, मगर गैर जरूरी सामानों की दुकानें भी खुल रही हैं। इस शर्त के साथ कि दुकान से लेकर ग्राहक तक शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। हर ग्राहक मॉस्क लगाएगा फिर भी बाजारों में शारीरिक दूरी के निर्देशों का भी मखौल उड़ता नजर आया।

chat bot
आपका साथी