Center for Learning Creative: फिर 30-30 स्टेम की ओर देख रहा विभाग, विद्यार्थी को होगा फायदा, जानिए मामलाAligarh News

Center for Learning Creative कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में सीबीएसई बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 30-30 स्टेम नाम का आनलाइन साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया था। लाभ विद्यार्थियों को दिलाने की योजना बनाई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:15 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:15 AM (IST)
Center for Learning Creative: फिर 30-30 स्टेम की ओर देख रहा विभाग, विद्यार्थी को होगा फायदा, जानिए मामलाAligarh News
डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 30-30 स्टेम कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए हितकर रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में सीबीएसई, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 30-30 स्टेम नाम का आनलाइन साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसके जरिए छात्र-छात्राओं में गणित व विज्ञान विषयों की सैद्धांतिक समझ विकसित किए जाने का प्रयास किया गया। इन विषयों मेें व्याप्त डर को भी कम किया जा सके ऐसी व्यवस्था के तहत ये कवायद की गई थी। इन विषयों को व्यावहारिक जीवन से जोड़कर इनको रोचक बनाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस कार्यक्रम को ट्वीट करके जारी किया था। मगर अब माध्यमिक शिक्षा विभाग एक बार फिर 30-30 स्टेम की ओर देख रहा है।

माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने नहीं लिया फैसला

हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश की ओर से इस दिशा में कोई फैसला नहीं किया गया है। मगर जिलास्तर पर अधिकारियों ने इस व्यवस्था को विद्यार्थी हित में काफी कारगर पाते हुए दोबारा इसका लाभ विद्यार्थियों को दिलाने की योजना बनाई है। गणित व विज्ञान जैसे विषयों में विद्यार्थियों को सहज महसूस कराने के लिए ये कार्यक्रम काफी बेहतर रहा था। 30 हफ्तों तक इस कार्यक्रम को चलाया गया था। हर हफ्ते रविवार को शाम चार से पांच बजे तक सेंटर फार क्रिएटिव लर्निंग आइआइटी गांधीनगर के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया था। शिक्षकों व छात्रों को लाइव कार्यक्रम के दौरान प्रश्न पूछने व जवाब देने का प्रावधान भी रखा गया था, जो विद्यार्थियों के लिए काफी हितकर साबित हुआ। ये कार्यक्रम देखना मुफ्त रखा गया।

सेंटर फार क्रिएटिव लर्निंग

सीबीएसई के साथ मिलकर सेंटर फार क्रिएटिव लर्निंग ने ये कार्यक्रम तैयार किया था। अगर छात्र-छात्राएं लाइव कार्यक्रम मेें हिस्सा नहीं बन पाएं तो बाद में इसकी रिकार्डिंग भी देखने की सुविधा इसमें दी गई थी। इसी रिकार्डिंग को वापस विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दिखाने व इसकी नई सीरीज विद्यार्थियों के बीच लाने के लिए अधिकारी संबंधित के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 30-30 स्टेम कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए काफी हितकर रहा है। इसका लाभ अगर बच्चों को नियमित तौर पर मिले तो उनकी समझ व ज्ञान में इजाफा होना तय है। साथ ही विषयों के प्रति सहजता भी बढ़ेगी। इससे विषय सामग्री को आसानी से ग्रहण करने में मदद मिलेगी। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, उम्मीद है जल्द सफलता मिले व छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी