Hathras News: बैठक नहीं पहुंचे तो सीडीओ ने एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण, बीडीओ का वेतन काटने के निर्देश

Hathras की बिसावर ग्राम पंचायत को माडल बनाने को लेकर बैठक बुलाई गई जिसमें एक दर्जन से अधिक अफसर आए मगर दो अफसर बिना किसी ठोस कारण बताए अनुपस्थित रहे। नाराज सीडीओ ने अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण और बीडीओ इंद्रसेन नाथ का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए।

By Mohammad Aqib KhanEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 10:20 PM (IST)
Hathras News: बैठक नहीं पहुंचे तो सीडीओ ने एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण, बीडीओ का वेतन काटने के निर्देश
Hathras News: बैठक नहीं पहुंचे तो सीडीओ ने बीडीओ का वेतन काटने के निर्देश : जागरण

हाथरस, जागरण संवाददाता: महत्वपूर्ण बैठकों में भी कुछ जिला स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी एसपी मिश्र ने बिसावर ग्राम पंचायत को माडल बनाने के संबंध में एक बैठक बुलाई जिसमें एक दर्जन से अधिक अफसर आए, मगर दो अफसर ऐसे जो न तो बैठक में आए और न उन्होंने बैठक में न आने का ठोस कारण बताया। इससे नाराज सीडीओ ने अधिशासी अभियंता देहात से स्पष्टीकरण और बीडीओ इंद्रसेन नाथ का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

सीडीओ ने कहा है कि अधिकारियों को महत्वपूर्ण बैठकों को गंभीरता से लेना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में सादाबाद की ग्राम पंचायत बिसावर को माडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित बनाने पर मंथन करने को एक बैठक बुलाई गई जिसमें एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हुए थे।

बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी सुबोध जोशी ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा कराये जाने तथा सर्वे पत्र तैयार कराते हुए वांछित सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में बीडीओ सिकंदराराऊ इंद्रसेन नाथ और एक्सईएन देहात नरेंद्र कुमार शामिल नहीं हुए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी मिश्र ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ इंद्रसेन नाथ का एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण एवं एक्सईएन देहात से जवाब-तलब किया है।

chat bot
आपका साथी