Tablighi Jamaat : जमातियों को गोली मारने के विवादित बयान पर डॉ. पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Tablighi Jamaat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि तब्लीगी जमात से मौलानाओं को देश में कोरोना फैलाने के आरोप में गोली मार देनी चाहिए।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 11:28 PM (IST)
Tablighi Jamaat : जमातियों को गोली मारने के विवादित बयान पर डॉ. पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Tablighi Jamaat : जमातियों को गोली मारने के विवादित बयान पर डॉ. पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अलीगढ़, जेएनएन। Tablighi Jamaat : अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महंत डॉ. पूजा शकुन पांडेय के जमातियों को गोली मार देने के विवादित बयान के मामले में थाना गांधीपार्क में मुकदमा दर्ज किया गया है।अक्सर विवादित बयानों को लेकर  विवादों में रहने वाली डॉ. पूजा शकुन पांडेय ने शनिवार को विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि तब्लीगी जमात से मौलानाओं को देश में कोरोना फैलाने के आरोप में गोली मार देनी चाहिए।

क्या कहा था पूजा ने 

डॉ. पूजा ने कहा था कि मरकज से निकले इन जमातियों ने देश के 130 करोड़ लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है। क्वारंनटाइन किए गए जमात के लोगों ने डॉक्टर, नर्र्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता व दुव्र्यवहार किया। एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में गांधीपार्क थाने में चौकी इंचार्ज नौरंगाबाद महेश कुमार ने विवादित बयान देने पर डॉ. पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि डॉ. पांडेय के इस बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थीं। 

पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्ला ने बयान की निंदा की 

तब्लीगी जमात के मौलानाओं के खिलाफ दिए गए बयानों की पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने एसएसपी को कार्रवाई को लिखे पत्र में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय पर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व महाराष्ट्र की नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे भी ऐसा बयान दे चुके हैं। इनके बयान से देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगडऩे की आशंका है। इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।  पूर्व विधायक ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को भारत में विदेशी लेकर आए, तब सरकार ने उनका मेडिकल चेकअप क्यों नहीं कराया? इसमें सरकार नाकाम रही। जमात का कार्य आजादी से पहले से हो रहा है। जमाती समाज में भलाई करने की नसीहत देते हैं। 

chat bot
आपका साथी