Happy Christmas Day 2019 जन्मे प्रभु यीशु, रात भर चला जश्न, काटे केक, गाए गीतAligarh News

रंग-बिरंगी रोशनियों से सराबोर शहर के गिरजाघर और मसीह समाज के लोगों में गजब का जोश देखा गया। मसीह के जन्म पर केक काटे गए। फिर चला बधाई का सिलसिला।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 04:36 PM (IST)
Happy Christmas Day 2019 जन्मे प्रभु यीशु, रात भर चला जश्न, काटे केक, गाए गीतAligarh News
Happy Christmas Day 2019 जन्मे प्रभु यीशु, रात भर चला जश्न, काटे केक, गाए गीतAligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]। रंग-बिरंगी रोशनियों से सराबोर शहर के गिरजाघर और मसीह समाज के लोगों में गजब का जोश देखा गया। मंगलवार की देररात जैसे-जैसे सर्दी व कोहरा बढ़ता गया, क्रिश्चियन समाज के लोगों का जमावड़ा घंटाघर स्थित चर्च क्राइस्ट चर्च ऑफ असेंसन में व बन्नादेवी स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में बढ़ता गया। जैसे ही रात को 11 बजे, घंटाघर, बन्नादेवी व शीशियापाड़ा स्थित सिटी क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना शुरू हुई। रात बारह बजते ही इन तीनों चर्चों में  घंटा बजना शुरू हो गया। चर्चों के हॉल में पहले से जमें श्रद्धालुओं ने प्रार्थना शुरू कर दी। मसीह के जन्म पर केक काटे गए। फिर चला बधाई का सिलसिला। रात भर जश्न मनाया गया। इस दौरान सांता क्लॉज ने उपहार बांटे। क्रिसमस ट्री पर रंगबिरंगी लाइट आकर्षण का केंद्र थी।

सर्वधर्म सम्मान की बिखरी छटा

घंटाघर स्थित चर्च क्राइस्ट चर्च ऑफ असेंसन में फादर हेरल्ड अमिताभ ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर प्रार्थना की। साथ ही सर्वधर्म की बधाई देने के लिए सभी वर्ग के लोगों की भीड़ चर्चों पर देखी गई। गले मिलकर बधाई दीं।

सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च

फादर एसडी गिल व फादर युसुफ दास ने बताया कि प्रार्थना के बाद जन्म दिन पर केक काटा गया। इससे पहले प्रभु यीशु के जन्मदिन की कहानी भी सुनाई गईं। आगरा रोड शिशियापाड़ा स्थित इस चर्च पर फादर जनाथन लाल ने कहा कि इस चर्च में मसीह के जन्म दिन के बाद श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। पीयूष प्रकाश, सचिन राज, मिंटू स्वरूप, जुगनू प्रकाश, दर्शन जीवन, संजय, राजकुमार, संजय स्वरूप, विपिन मसी, लवीश मसीह आदि मौजूद थे।

विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

प्रभु यीशु के जन्म दिवस से पहले खैर रोड नगला मसानी स्थित महानेह-दान फेलोशिप चर्च पर विशेष प्रार्थना सभा हुई। चर्च के पादरी सेमुएल शिमौन ने कहा कि कितनी अद्भुत बात है कि क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहा जाता है। क्योंकि इस दिन उद्धारकर्ता प्रभु यीशु का जन्म हुआ। प्रार्थना के बाद सभी को भोजन भी कराया गया। इस मौके पर आलेक्स, अमोस, आकांक्षा,हेमा, प्रीति, पप्पू, नार्वे, आशीष,सामर्थ, डेनियल, अरुणा आदि मौजूद थे।

यीशु ने सदैव शांति का संदेश दिया

घंटाघर चर्च के फादर हेरल्ड अमिताभ का कहना है कि सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों के प्रभु यीशु हमेशा पास रहते हैं। परमेश्वर हमसे तब दूर होते हैं, जब हम सच्चाई का रास्ता छोड़ देते हैं। तब मनुष्य अंधकार की ओर जाते हैं। बन्नादेवी चर्च के फादर एसडी गिल बताते हैं कि प्रभु यीशु ने हम सब के उद्धार के लिए जन्म लिया है। ईशा मसीह ने सदैव शांति का संदेश दिया। आपस में प्रेम भाईचारा अपनाने का मार्ग दिखाया।

chat bot
आपका साथी