अलीगढ़ में भाकियू किसानों की मांगों को लेकर करेगी प्रदर्शन

जासं अलीगढ़ कस्बा छर्रा के ब्लाक परिसर स्थित टिनशेड में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौ.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:09 AM (IST)
अलीगढ़ में भाकियू किसानों की मांगों को लेकर करेगी प्रदर्शन
अलीगढ़ में भाकियू किसानों की मांगों को लेकर करेगी प्रदर्शन

जासं, अलीगढ़: कस्बा छर्रा के ब्लाक परिसर स्थित टिनशेड में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौ. नवाब सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें क्षेत्र के किसानों व मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया।

चौ. नवाब सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि छर्रा को शीघ्र तहसील मुख्यालय बनाया जाए, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए, सभी कृषि उत्पादनों की एमएसपी तय की जाए, बिजली व श्रम कानूनों सहित आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।

चौ. नवाब सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने-अपने मकानों पर सिर्फ भाकियू का ही झंडा लगाएं। साथ ही किसानों से संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक एकजुट होकर प्रदर्शन होते रहेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में राजपाल सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव, राजुद्दीन खां, पीतंबर दत्त शास्त्री, नवी मुहम्मद खां, भोला, हरचरन शर्मा, खैराती खां, रिषीपाल सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

वहीं अतरौली नगर के पैंठ चौराहे स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र अतरौली कमेटी का विस्तार सोमवार को पूर्व विधायक वीरेश यादव द्वारा किया गया। इसमें कैलाश लोधी, भूपेंद्र लोधी, मदन वर्मा, योगेंद्र लोधी, वेदप्रकाश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, दीपू, मनीष शर्मा बीटीसी, ठा. लक्ष्मण सिंह फौजी को सचिव, ठा. जयप्रकाश चौहान, अवधेश राज, युवराज सिंह, गगन जाटव, रवि जाटव उपाध्यक्ष, विनोद बजरंगी महासचिव ब्लाक कमेटी, नरेंद्र राजपूत उपाध्यक्ष ब्लाक कमेटी विकास लोधी सचिव ब्लाक कमेटी, पंकज शर्मा कोषाध्यक्ष ब्लाक कमेटी, अंशु चौधरी सचिव नियोजन सभा, कृष्णमुरारी लाल जैन सचिव जनसभा बनाए गए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बॉबी शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, केके उपाध्याय, गिरीश कुमार चौधरी, फरहत चौहान, रहीस खान, रहीस नंबरदार, जैद नंबरदार, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी