Lockdown 4: सहकर्मी बनकर शातिर ने ठगे 25 हजार रुपये Hathras News

सादाबाद में सूचना तंत्र का गलत इस्तेमाल कर शातिर बदमाश लोगों को तरह-तरह से ठग रहे हैं। क्षेत्र के गांव मंस्या कला के रहने वाले एक न्यायालय कर्मचारी को कॉल के जरिए फंसा लिया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 03:40 PM (IST)
Lockdown 4: सहकर्मी बनकर शातिर ने ठगे 25 हजार रुपये Hathras News
Lockdown 4: सहकर्मी बनकर शातिर ने ठगे 25 हजार रुपये Hathras News

हाथरस[जेएनएन]: सादाबाद में सूचना तंत्र का गलत इस्तेमाल कर शातिर बदमाश लोगों को तरह-तरह से ठग रहे हैं। क्षेत्र के गांव मंस्या कला के रहने वाले एक न्यायालय कर्मचारी को कॉल के जरिए फंसा लिया गया। न्यायालय कर्मचारी को झांसे में लेकर करीब 25 हजार रुपये की ठगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा कोतवाली सदर क्षेत्र के कमला बाजार में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। 48  वर्षीय महिला निर्मला वर्मा का मायका कमला बाजार में है। पिछले कुछ समय से महिला अपने मायके में ही रह रही है।

यह है मामला

कोतवाली में तहरीर देते हुए रामनिवास निवासी मंस्या कला ने बताया कि वह जिला न्यायालय में कार्यरत है। 19 मई की शाम उसे एक अपरिचित नंबर से कॉल आई। उसने कॉल करने वाले को सहकर्मी समझकर उसकी बात पर विश्वास कर लिया। उक्त व्यक्ति ने 24500 रुपये की जरूरत बताई। पीडि़त ने यूपीआई आईडी के जरिये तीन बार में 24500 रुपये बताई गई आईडी पर ट्रांसफर कर दिए। बुधवार को जब उसने उक्त नंबर पर सम्पर्क किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। स्टाफ के अन्य लोगों से बातचीत करने के बाद उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई।

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र के कमला बाजार में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। 48  वर्षीय महिला निर्मला वर्मा का मायका कमला बाजार में है। पिछले कुछ समय से महिला अपने मायके में ही रह रही है। बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी