स्कूलों के चयन में मनमानी का आरोप

अलीगढ़ : टप्पल विकास खण्ड के 110 प्राथमिक विद्यालयों से अंग्रेजी पढ़ाने के लिए पांच स्कूलों के ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 12:33 AM (IST)
स्कूलों के चयन में मनमानी का आरोप
स्कूलों के चयन में मनमानी का आरोप

अलीगढ़ : टप्पल विकास खण्ड के 110 प्राथमिक विद्यालयों से अंग्रेजी पढ़ाने के लिए पांच स्कूलों के लिये चयन में मनमानी का आरोप लगाया है।

क्षेत्र की दस न्याय पंचायतों में लगभग 110 प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 10 एनपीआरसी संकुल प्रभारी कार्यरत है।ं एक एनपीआरसी संकुल प्रभारी के अन्तर्गत 11 प्राथमिक विद्यालय होते हैं। वर्तमान सरकार द्वारा अंग्रेजी शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया जाना था।

मनमानी के चलते तीन एनपीआरसी संकुल प्रभारीे के तैतीस प्राथमिक विद्यालयों मे से पाच प्राथमिक विद्यालय कीलपुर, बालमपुर, वसेरा, उसरह रसूलपुर व जट्टारी नंबर एक है, जबकि जट्टारी में पहले से ही दर्जनों कान्वेंट स्कूल चल रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी टप्पल ओपी यादव ने बताया कि सरकार ने पहले अलीगढ़ जिले से दो विद्यालय का चयन को कहा था।

chat bot
आपका साथी