सिर कलम करने की धमकी देने वाला AMU छात्रनेता फरहान जुबैरी अलीगढ़ से फरार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में विवादित बयान देने वाले छात्रनेता व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूथ) प्रभारी फरहान जुबेरी की तलाश में पुलिस की दो टीमें जुट गई हैं। फरहान सीएए को लेकर बवाल में भी जेल जा चुका है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 09:05 AM (IST)
सिर कलम करने की धमकी देने वाला AMU छात्रनेता फरहान जुबैरी अलीगढ़ से फरार
फरहान सीएए को लेकर बवाल में भी जेल जा चुका है।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में विवादित बयान देने वाले छात्रनेता व ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूथ) प्रभारी फरहान जुबेरी की तलाश में  पुलिस की दो टीमें जुट गई हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है। फरहान सीएए को लेकर बवाल में भी जेल जा चुका है। फिलहाल जमानत पर बाहर आया था।

यह है मामला

एएमयू में गुरुवार को फ्रांस के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का वीडिया वायरल हुआ था। इसमें जुबेरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई इनका अपमान करेगा तो उसका सर कलम कर देंगे। अगर कोई पैगंबर मुहम्मद की तरफ एक उंगली भी उसकी उंगली तोड़ देंगे। अगर कोई आंख उठाकर देखेगा तो आंखें निकाल लेंगे। क्योंकि हमारी बुनियाद कलम से है। इस वीडियो के आधार पर छात्र नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही छात्रनेता फरार हो गया। पुलिस ने इसकी तलाश में दबिश दी। लेकिन, वह हाथ नहीं लगा। सीओ अनिल समानिया ने बताया कि फरहान की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। उसकी लोकेशन अलीगढ़ में नहीं है। सीडीआर मिलते ही लोकेशन पता चल जाएगी। फरहान जमानत पर बाहर चल रहा है। उसे जमानत देने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।

chat bot
आपका साथी