मुकदमे हटवाने को एएमयू रजिस्‍ट्रार ने छात्रों की मुलाकात एडीजी से कराई Aligarh News

एएमयू में पिछले साल 15 दिसंबर को हुए बवाल में नामजद छात्रों से मुकदमा खत्म कराने के लिए इंतजामिया ने पहल शुरू कर दी है। बुधवार को रजिस्ट्रार की अगुवाई में यूनिवर्सिटी के शिक्षक व छात्रों के दल ने आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद से आगरा में मुलाकात की।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 06:10 AM (IST)
मुकदमे हटवाने को एएमयू रजिस्‍ट्रार ने छात्रों की मुलाकात एडीजी से कराई Aligarh News
छात्रों के दल ने आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद से आगरा में मुलाकात की।

अलीगढ़ जेएनएन : एएमयू में पिछले साल 15 दिसंबर को हुए बवाल में नामजद छात्रों से मुकदमा खत्म कराने के लिए इंतजामिया ने पहल शुरू कर दी है। बुधवार को रजिस्ट्रार की अगुवाई में यूनिवर्सिटी के शिक्षक व छात्रों के दल ने आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद से आगरा में मुलाकात की। एडीजी को ज्ञापन भी सौंपा। एएमयू दल ने एडीजी से मांग की कि निर्दोषों के नाम निकलाने की कार्रवाई की जाए। बहुत से छात्र परेशान हैं, उनका कॅरियर खराब हो रहा है। 

शीघ्र ही अलीगढ़ आएंगे एडीजी

ये पहला मौका है जब एएमयू रजिस्ट्रार शिक्षकों को साथ लेकर छात्रों से मुकदमा वापसी के लिए किसी बड़े अधिकारी के पास गए हों।  छात्रों के अनुसार एडीजी ने कहा कि वह शीघ्र ही अलीगढ़ आएंगे। जहां आइजी, एसएसपी, कुलपति, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर के साथ  बैइक कर  छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमों के समाधान का रास्ता निकालेंगे। इस मौके पर रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली, सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. मालिक शोएब अहमद, छात्र नेता जानिब हसन, मो. नईम अली, अथर हमीद घोसी,सलमान असरार आदि शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी