अलीगढ़ नुमाइश : समाज के लोग महाराजा सुहेलदेव से प्रेरणा लें

अतिथियों ने नीरज शहरयार पार्क में स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्‍ज्‍वलित करके किया। इस मौके पर एसडीएम कोल अनिता याद पीडी डीआरडीए सचिन कुमारबीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेडीएचओ एनके सहानिया सहित एनसीसीस्कॉउट एनएसएस के कैडेट मौजूद रहे।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 04:00 PM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश : समाज के लोग महाराजा सुहेलदेव से प्रेरणा लें
संचालन ईडीएम मनोज राजपूत व डीसीएमके नीतू सारस्वत ने किया।

अलीगढ़, जेएनएन। राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी में महाराजा सुहेलदेव जयंती का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने विचार व्‍यक्‍त किए। साथ ही कहा कि समाज के लोग महाराजा सुहेलदेव से प्रेरणा लें।

इस मौके पर कार्यक्रम को सांसद सतीश गौतम,मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम भूषण सिंह, सीडीओ अनुनय झा,एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त  विधान जायसवाल,व  ने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों  ने नीरज शहरयार पार्क में स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्ज्‍ज्‍वलित  करके किया।  इस मौके पर एसडीएम कोल अनिता याद  पीडी डीआरडीए सचिन कुमार,बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे,डीएचओ एनके सहानिया सहित एनसीसी,स्कॉउट एनएसएस के कैडेट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ईडीएम मनोज राजपूत व डीसीएमके नीतू सारस्वत ने किया।

chat bot
आपका साथी