अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने चलाया ऐसा चाबुक, देखते रह गए सब

अवैध निर्माण को लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने कड़ी कार्रवाई की। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पांच अवैध निर्माण को सील कर दिया।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 09:00 AM (IST)
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने चलाया ऐसा चाबुक, देखते रह गए सब
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने चलाया ऐसा चाबुक, देखते रह गए सब

अलीगढ़ (जेएनएन) । अवैध निर्माण को लेकर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने कड़ी कार्रवाई की। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पांच अवैध निर्माण को सील कर दिया। इसमें 50 फ्लैट समेत अन्य व्यवसायिक भवन शामिल हैं। कई जगह पर लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन एडीए की टीम ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

50 फ्लैट व व्यवसायिक भवन किए सील

अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया के निर्देश पर सहायक अभियंता केके बंसल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सबसे पहले टीम हम दर्द नगर में पहुंची। यहां इम्त्याज ने 400 वर्ग मीटर जमीन पर भूतल व तीन मंजिल पर 10 यूनिट का निर्माण कर लिया था। इसे सील कर दिया गया। यहां से फिर टीम सर सैयद नगर में असरार के यहां पहुंची। यहां 800 वर्ग मीटर जमीन पर 20 यूनिट था। यह नक्शे के खिलाफ था। इसे सील कर दिया गया।

अमीर निशा में की कार्रवाई

इसके बाद टीम अमीर निशा में पहुंची। यहां बिल्ले बेगम ने 200 वर्ग गज जमीन में आठ यूनिट का निर्माण कर लिया था। इसके सील कर दिया। यहां से फिर इसी क्षेत्र में बिरुला खान के यहां पहुंची। यहां 10 यूनिट का बना निर्माण सील किया गया। यहां से फिर खुर्शीद आलम के यहां पहुंची। यहां भूतल के साथ चार मंजिल में 25 यूनिट का निर्माण कर लिया गया था। इसे भी सील कर दिया गया। इस मौके पर आरके गुप्ता, नवीन शर्मा, गंगेश कुमार सिंह, दूधनाथ वर्मा, श्याम मोहन शुक्ला, बांके लाल समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी