Aligarh Coronavirus News Update : फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, छोड़ दें लापरवाही, ऐसे करें बचाव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर तरफ कोरोना के टीके की ही बात हो रही है। कुछ लोग तो टीका आ गया है यह मानकर वायरस के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं। तमाम लोगों ने मास्क पहनना या हाथों को बार-बार धोना बंद कर दिया है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 10:52 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 11:45 AM (IST)
Aligarh Coronavirus News Update : फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, छोड़ दें लापरवाही, ऐसे करें  बचाव
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर तरफ कोरोना के टीके की ही बात हो रही है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर तरफ कोरोना के टीके की ही बात हो रही है। कुछ लोग तो टीका आ गया है, यह मानकर वायरस के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं। तमाम लोगों ने मास्क पहनना या हाथों को बार-बार धोना बंद कर दिया है। शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रख रहे। नतीजतन, एकतरफ टीकाकरण हो रहा है, दूसरी तरफ संक्रमण बढ़ रहा है। अफसर खुद ऐसे हालात से चिंतित हैं और लोगों को पुनः सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। 

फरवरी में घटी संख्या, मार्च में बढ़ी 

एक फरवरी को जनपद में 70 सक्रिय मरीज थे। इसके बाद संक्रमण दर में कमी आई। इससे 10 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र छह रह गई। इससे उम्मीद बंधी की अब जनपद कोरोना मुक्त हो जाएगा, क्योंकि केस भी एक या दो निकल रहे थे। हालांकि, 20 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या आठ पहुंच गई। इसके बाद निरंतर केस निकल रहे हैं। तीन मार्च को सक्रिय मरीज 15 हो गए। छह मार्च को यह संख्या 18 पहुंच गई। इस तरह तीन गुना तेजी से सक्रिय मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं। 

ये है सूरतेहाल 

कुल मरीज, 11463

शनिवार को मिले मरीज, 06

सक्रिय मरीज, 18

मृत 57

स्वस्थ हुए-11406

102 ने पहली व 26  ने दूसरी डोज ली 

शनिवार को केवल जिला महिला अस्पताल में पहली व दूसरी डोज के लिए टीकाकरण हुआ। पहली डोज के लिए 120 बीमार व बुजुर्गों को टीकाकरण का लभ्य था, जिसके सापेक्ष  102 लोग (85.10 फीसद) पहुंच गए। वहीं, दूसरी डोज के लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा गया। इसके सापेक्ष 26 फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लगवाने पहुंचे। 

ऐसे करें बचाव 

- घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं।  

- भीड़भाड़ वाले बाजारों व अन्य स्थानों पर जाने से बचें।

- शारीरिक दूरी के नियम का ध्यान रखें। 

- घर के बाहर हाथों को सैनिटाइज करते रहें। 

- घर लौटें तो सबसे पहले हाथों को साबुन से धाएं। 

- बाजार से खरीदे गए सामान को फिर सैनिटाइज करना शुरू कर दें। 

- एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने के बाद हाथ जरूर सैनिटाइज करें। 

- बुजुर्ग व बीमार घर से बाहर निकले से परहेज करें। 

- सर्दी-जुकाम के साथ सांस फूलती महसूस हो तो मास्क लगाकर अस्पताल जाएं। 

अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। टीकाकरण तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। इसलिए पूर्व की तरह सावधानी बनाए रखे। संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में अपनाए  गए उपायों पर ही अमल करते रहें। विभाग लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रहा है। 

- डा. बीपीएस कल्याणी, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी