अलीगढ़ के गौंडा में बंद मकान में मिला शराब व बीयर का जखीरा

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी शराब माफिया अनिल कुमार व अनुज्ञापी सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 02:23 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 02:23 AM (IST)
अलीगढ़ के गौंडा में बंद मकान में मिला शराब व बीयर का जखीरा
अलीगढ़ के गौंडा में बंद मकान में मिला शराब व बीयर का जखीरा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कस्बा गौंडा में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बंद मकान में छापेमारी कर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब व बीयर का जखीरा बरामद करने का दावा किया है। इस मामले में शराब माफिया अनिल कुमार व माडल बाइन शाप के अनुज्ञापी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ आबकारी एक्ट व धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब आरोपित सुरेंद्र कुमार की तलाश में जुटी है। अनिल कुमार पहले से ही जेल में बंद है।

सीओ इगलास अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को इंस्पेक्टर गौंडा हरिभान सिंह राठौर व आबकारी इंस्पेक्टर पांच जेपी सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने कस्बा गौंडा में माडल बाइन शाप के पीछे बंद मकान में छापेमारी की। टीम को मकान से तलाशी में अंग्रेजी शराब की 118 पेटी शराब मिलीं। जिनमें 23 पेटी बोतल, 32 पेटी अद्धा व 63 पेटी पौवा की मिलीं। यहां 1039.32 बल्क लीटर अवैध शराब रखी मिली। मकान से ही 74 पेटी बीयर यानी 888 बल्क लीटर अवैध बीयर भी मिली। सीओ ने बताया कि इंस्पेक्टर गौंडा की ओर से माडल बाइन शाप के अनुज्ञापी सुरेंद्र सिंह निवासी खिरारी, राया (मथुरा) व जहरीली शराब प्रकरण में जेल में बंद शराब माफिया अनिल कुमार निवासी धारा की गढ़ी, गौंडा के खिलाफ आबकारी एक्ट व धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब व बीयर के नमूने भी लिए गए हैं। बार कोड के जरिये भी पता किया जा रहा है कि वह मिलावटी या नकली तो नहीं है। शराब के स्टाक का भी पता कराया जा रहा है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में कैसे शराब व बीयर पहुंची। इसमें किन-किन लोगों का हाथ हो सकता है। जांच के दौरान जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई क्यों न हो।

chat bot
आपका साथी