मार्च के बाद अवैध हो जाएंगे 500 असलाह

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अभी तक अपने शस्त्र (असलहा) का यूनिक आइडी नंबर नहीं लिया है, तो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 02:14 AM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 02:14 AM (IST)
मार्च के बाद अवैध हो  जाएंगे 500 असलाह
मार्च के बाद अवैध हो जाएंगे 500 असलाह

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अभी तक अपने शस्त्र (असलहा) का यूनिक आइडी नंबर नहीं लिया है, तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। 31 मार्च के बाद आपका असलहा अवैध हो जाएगा। जिले में 500 के करीब असलहा इस दायरे में आ रहे हैं।

2014 से हुआ था लागू : असलहों की अपनी एक पहचान तय करने के लिए शासन ने यूनिक आइडी नंबर अनिवार्य कर दिया है। 2014 में इस नए नियम की शुरुआत की गई थी। जिले में मौजूदा समय में 34 हजार के करीब असलहा धारक हैं। इनमें से अधिकांश ने यूनिक आइडी नंबर ले लिया है। लेकिन, 500 के करीब धारक ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक यूनिक आइडी लेने के लिए आवेदन नहीं किया है। अगर 31 मार्च तक यूनिक आइडी नंबर नहीं लिया तो उनके असलहा के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

यह है प्रक्रिया : अगर कोई भी असलहा धारक यूनिक आइडी नंबर लेना चाहता है, तो वह कलक्ट्रेट में पहुंचकर इसके लिए आवेदन कर सकता है। इस दौरान उसे अपने साथ लाइसेंस की मुख्य प्रति एवं आधार कार्ड नंबर लाना अनिवार्य होगा। एडीएम सिटी एसबी सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने अभी यूनिक आइडी नंबर नहीं लिया है, यह उनके लिए आखिरी मौका है।

रिन्यूअल के लिए नहीं किया आवेदन: कोल विधायक अनिल पाराशर के नाम असलहा की एक दुकान है। इस बार उन्होंने इसके रिन्यूअल के लिए आवेदन नहीं किया है। जिले में ऐसे ही करीब छह दुकानदार हैं, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी