Live Aligarh Coronavirus news update : 40 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 25 नए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए 40 मरीजों ने बुधवार को इसे पटखनी दे दी। सभी को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:50 AM (IST)
Live Aligarh Coronavirus news update : 40 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 25 नए कोरोना पॉजिटिव
Live Aligarh Coronavirus news update : 40 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 25 नए कोरोना पॉजिटिव

अलीगढ़ [जेएनएन]: कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए 40 मरीजों ने बुधवार को इसे पटखनी दे दी। सभी को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। सारसौल स्थित बैंक के मैनेजर, मेडिकल कॉलेज के एलटी समेत 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब सक्रिय मरीज 216 रह गए हैं। 413 स्वस्थ व 25 की मृत्यु हो चुकी है। कुल संक्रमित 675 हो चुके हैं। 

ये मिले संक्रमित

यूपीएसआइडी, तालानगरी कार्यालय के 45 वर्षीय, 35 वर्षीय, 50 वर्षीय व 24 वर्षीय कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में 38 वर्षीय एलटी, सरसौल स्थित बैंक में कार्यरत 35 वर्षीय सीनियर मैनेजर, जिला कारागार स्थित अस्थायी जेल में निरुद्ध 19-19 वर्षीय दो युवक, आइटीएम अस्थायी जेल के 22 वर्षीय युवक, लाल डिग्गी की 61 वर्षीय महिला, इकरा कॉलोनी 38 वर्षीय युवक, जीवनगढ़ का 32 वर्षीय युवक, सासनीगेट का 28 वर्षीय युवक, छावनी नौरंगाबाद का 38 वर्षीय, कीलपुर खैर तहसील की 33 वर्षीय महिला, सुरेंद्र नगर बेला मार्ग निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, प्लेटिनम टॉवर आवास विकास निवासी संक्रमित का छह वर्षीय बेटा, नगला कलार मेलरोज बाइपास की 21 वर्षीय युवती, गोपालपुरी पला रोड के 56 ïवर्षीय व गंगा विहार कॉलोनी सुरेंद्र नगर की 62 वर्षीय महिला भी कोरोना की चपेट में आ गई है। इनके अलावा छह लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट निजी लैब से आई है।

सात मरीज डिस्चार्ज

सीएमओ डॉ. भानुप्रताप सिंह कल्याणी ने बताया कि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। अतरौली कोरोना अस्पताल से 23, दीनदयाल व मेडिकल कॉलेज से पांच-पांच और निजी अस्पतालों से सात मरीज डिस्चार्ज किए गए। 

chat bot
आपका साथी